होम

वीडियो

वेब स्टोरी

इंडोनेशिया के जावा प्रांत में सड़क हादसा, 15 यात्रियों की मौत, 16 लोग घायल

IMG 20220516 174916

Share this:

इंडोनेशिया से दुखद खबर आ रही है। देश के जावा प्रांत में सोमवार को बस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी डॉक्टर्स और अधिकारियों ने दी। खोज और बचाव अभियान मामलों के प्रांतीय प्रमुख आई वायन सुयतना के मुताबिक यह हादसा सुबह मोजोकर्टो जिले में टोल रोड पर हुआ। यात्री बस सड़क किनारे स्थित पोल से टकरा गई। ड्राइवर शायद थका हुआ था। इसलिए वह बस को नियंत्रित नहीं कर सका।

गत 13 अप्रैल को भी हुआ था बड़ा हादसा

वहीदीन सुदिरोहुसोदो अस्पताल की आपातकालीन इकाई के प्रभारी डॉ. मुहम्मद बायू एसडी के मुताबिक 13 शव उनके यहां और एक-एक शव सिट्रा मेडिका अस्पताल और बसोनी अस्पताल में है। घायलों को यहां के अलावा बसोनी अस्पताल, सिट्रा मेडिका अस्पताल, एम्मा अस्पताल और गैटोएल अस्पताल भर्ती किया गया है। इससे पहले पिछले माह 13 अप्रैल को इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ प्रांत में एक ट्रक के चट्टान से टकराकर सोने की खदान के पास पलटने से 17 लोगों की मौत हो गई थी। ट्रक में क्षमता से अधिक 29 लोग सवार थे। ये लोग ईस्टर मनाने के लिए पश्चिम पापुआ प्रांत की राजधानी मनोक्वारी जा रहे थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates