Russia News: रूस के गृहमंत्रालय ने 26 September को जानकारी दी है कि एक स्कूल में अचानक शुरू हुई फायरिंग में कम से कम 9 लोगों की जान चली गई है। जांचकर्ताओं के अनुसार, मृतकों में 5 बच्चे भी शामिल हैं। इस गोलीबारी में करीब 20 ज़ख्मी हो गए। रूस के ईज़ेफ्सक (Izhevsk) में यह हादसा हुआ है। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, गोलीबारी करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने मृत बरामद किया है। मंत्रालय ने कहा कि प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार ऐसा लगता है कि उसने आत्महत्या की है। रूस गृहमंत्रालय ने एक टेलीग्राम चैनल पर यह जानकारी साझा की। इलाके के गवर्नर एलेक्ज़ेंडर ने पुष्टि की है कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं।
हमलावर ने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की
रूस में जांचकर्ता एजेंसी ने टेलीग्राम पर जारी किए गए एक बयान में बताया “इस अपराध के कारण नौ लोग मारे गए। इनमें स्कूल के दो सुरक्षा गार्ड और दो शिक्षक और 5 बच्चे शामिल हैं।” जांचकर्ताओं ने बताया कि हमलावर ने गोलीबारी के बाद खुद को गोली मार कर “आत्महत्या” कर ली।