Russia(रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जारी युद्ध का 7 मार्च को 12 वां दिन है। इस बीच रूस ने पूरे यूक्रेन में सीजफायर का एलान किया है। यह सीजफायर 12.30 बजे से शुरू हो गया है। इस दौरान युद्ध में फंसे लोगों को निकालने के लिए ह्यूमन कॉरिडोर बनाया जाएगा। यह दूसरी बार है,जब रूस ने यूक्रेन में सीजफायर की घोषणा की है। इससे पहले दो शहरों में सीजफायर किया गया था। हालांकि रूस ने इसे कुछ घंटों में खत्म करके बमबारी शुरू कर दी थी। इसके साथ ही रूस ने यूक्रेन की मदद करने वाले देशों को धमकी दी है कि ऐसा करके वे रूस के साथ जंग को दावत दे रहे हैं।
रिहाइशी इलाकों को बनाया निशाना
इससे पहले 7 मार्च को सुबह ही रूस ने यूक्रेन के खार्किव शहर में रिहाइशी इमारतों को निशाना बनाया। हालांकि, लोगों को पहले ही बंकरों समेत सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी जा चुकी थी, लेकिन अब भी वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। इधर, यूक्रेन ने कई रूसी टैंकों को तबाह करने का दावा किया है।
इंडियन पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से 35 मिनट तक की बात
इधर, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से करीब 35 मिनट बात की। दोनों नेताओं ने यूक्रेन के मौजूदा हालात पर चर्चा की। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने कहा- जंग में लोगों की हत्या करने वालों को हम माफ नहीं करेंगे। जंग के दौरान जो अत्याचार हुए हैं उन्हें भूलेंगे नहीं।