Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग का एक महीना गुजर चुका। 26 मार्च को जंग 31वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। गुजरे 1 माह में यूक्रेन कितना तबाह हुआ और रूस का मकसद कितना पूरा हुआ, इसका आकलन अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हो रहा है। इस बीच मीडिया रिपोर्ट से यह पता चला है कि रूस ने यह दावा किया है कि 1 माह में उसके मिलिट्री ऑपरेशन का पहला फेज कंप्लीट हो चुका है। अब दूसरे फेज में रूसी सैनिक यहां के पूर्वी डोनबास इलाके की आजादी पर फोकस करेंगे, जहां रूस समर्थित अलगाववादी 8 साल से लड़ रहे हैं।
वॉर कैपेसिटी में आई कमी
रूसी सेना के जनरल स्टाफ के सीनियर रिप्रेजेंटिटिव सर्गेई रुडस्कोई ने कहा कि रूसी यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस की वॉर कैपिसिटी में काफी कमी आई है। इस वजह से हम अपने मुख्य लक्ष्य डोनबास की आजादी पर फोकस कर सकते हैं। स्पष्ट है कि 25 मार्च को किए गए एलान से इस बात का संकेत मिलता है कि जंग के पहले महीने में ही तेज हमले के बाद रूस अब सीमित टारगेट की ओर स्विच कर सकता है। गौरतलब है कि रूस जंग की शुरूआत में ही डोनबास के डोनेट्स्क और लुहान्स्क इलाके को स्वतंत्र देश की मान्यता दे चुका है।
आज के इंपोर्टेंट अपडेट्स…
यूक्रेन ने रूस छोड़ने वाली कंपनियों को पीस अवॉर्ड देने का ऐलान किया है। यूक्रेन की सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन ने शनिवार को फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है। ये जानकारी राष्ट्रपति जेलेंस्की के चीफ ऑफ स्टाफ एंड्री यरमक के हवाले से दी गई है।
स्वीडिश ऑडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म स्पॉटीफाई ने रूस में स्ट्रीमिंग सर्विस पर रोक लगा दी है। स्पॉटिफाई ने इस महीने की शुरुआत में अपने रूसी ऑफिस को बंद कर दिया था।
यूक्रेन की डिप्टी प्राइम मिनिस्टर मंत्री इरिना वीरेश्चुक के मुताबिक, मारियुपोल से कार के जरिए 2,800 लोगों को निकालकर जपोरिज्जिया पहुंचाया गया है। 4,000 मारियुपोल लोगों को बसों के जरिए निकाला गया। वहीं, 531 लोगों को मेलिटोपोल से जपोरिज्जिया ले जाया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि जंग के दौरान आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों के लिए अस्थायी घर का निर्माण करेगा।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि मारियुपोल से लोगों के इवैक्युएशन के लिए वे तुर्की और ग्रीस के साथ काम कर रहा है। यहां के थिएटर पर पिछले हफ्ते हुए एक रूसी हमले में 300 लोगों की मौत हो गई थी।
रूस के सेंट्रल बैंक ने पश्चिमी देशों से फंड के लेनदेन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जंग में नुकसान पर दावे-प्रतिदावे
यूक्रेनी आर्म्ड फोर्सेस के मुताबिक, यूक्रेन ने 25 मार्च को 3 रूसी प्लेन, 5 क्रूज मिसाइल, 3 ड्रोन और एक हेलिकॉप्टर नष्ट किए हैं।
रूसी ने सेंट्रल यूक्रेन के विन्नित्सिया शहर में एक मिलिट्री कमांड सेंटर पर मिसाइल हमला किया है। अभी तक हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के सबसे बड़े फ्यूल स्टोरेज साइट को तबाह कर दिया है। इस हमले में कलिब्र क्रूज मिसाइल का इस्तेमाल किया गया।
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में एक मेडिकल फैसिलिटी पर टारगेटेड रूसी हमला हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में चार नागरिकों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए।
रूस ने बताया है कि यूक्रेन जंग में अब तक 1,351 रूसी सैनिकों ने जान गंवाई है। यूक्रेन और पश्चिमी देशों के मिलिट्री इंटेलिजेंस के मुताबिक, यह संख्या और अधिक है।