Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच 7 अप्रैल को जंग का 45 वां दिन हो चुका है। रूसी सेना की आक्रामकता जारी है। यूक्रेन के प्रमुख शहरों को वह तबाह करने के रास्ते पर आगे बढ़ रही है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही खबरों के अनुसार, 6 अप्रैल को रूसी सेना ने अब यूक्रेन के ईस्टर्न इलाके में अटैक शुरू कर दिया है। मिसाइल से हमला कर सेना ने खार्किव के एक ऑयल डिपो पर को तबाह कर दिया। यूक्रेन के डिप्टी पीएम ने कहा है कि फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
बूचा में 5100 नागरिकों की मौत
Media report के अनुसार, रूस पर यूक्रेन के बूचा शहर में भी नरसंहार के आरोप लगे हैं। मारियुपोल के मेयर वादिम बॉयचेंको ने कहा है कि शहर में अब तक 210 बच्चों समेत 5100 नागरिकों की मौत हो चुकी है। रूसी मिसाइल हमले में 50 लोग जिंदा जल गए हैं। ये सभी लोग मानवीय मदद लेने के लिए एक जगह जमा थे।
अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की दोनों बेटियों पर लगाई बैन
यूक्रेन के बूचा में रूसी अटैक में बड़ी संख्या में आम नागरिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दोनों बेटियों पर बैन लगाने का एलान किया है। अमेरिका ने कहा कि पुतिन की दोनों बेटियां रूस में सरकार के साथ काम करती हैं, इसलिए यह फैसला किया गया है।
UN ह्यूमन राइट्स काउंसिल की मीटिंग
बूचा अटैक के बाद 7 April को UN में ह्यूमन राइट्स काउंसिल की बैठक है। इस बैठक में रूस को काउंसिल से बाहर निकालने के लिए वोटिंग कराई जा सकती है। अमेरिका सहित NATO देशों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि बूचा में जो हुआ, वह युद्ध अपराध है।
कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स…
1- पेंटागन ने कहा कि रूसी सेना कीव और चेर्निहीव से हट चुकी है। रूस ने अपनी सेना को ईस्ट जोन में तैनात कर दिया है।
2- भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि खून बहाकर और मासूमों को मारकर किसी भी समस्या का हल नहीं निकाला जा सकता।
3- फ्रांस में यूरोपियन यूनियन की बैठक हुई है। इसमें रूस पर गैस और ऑयल को लेकर बैन लगाने की तैयारी की जा रही है।
4- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस ने मारियुपोल का ह्यूमन कॉरिडोर बंद कर दिया है।
5- रूस ने कहा है कि उसके कुर्स्क बॉर्डर पर यूक्रेनी सेना ने फायरिंग की है। कुर्स्क के गवर्नर ने मोर्टार मिलने की बात कही है।