Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR,9th.Day : रूसी अटैक के बाद यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी भीषण आग, कीव में एक इंडियन स्टूडेंट को लगी गोली,और…

RUSSIA-UKRAINE WAR,9th.Day : रूसी अटैक के बाद यूक्रेन के न्यूक्लियर पावर प्लांट में लगी भीषण आग, कीव में एक इंडियन स्टूडेंट को लगी गोली,और…

Share this:

Russia(रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग के नौंवे दिन 4 मार्च को स्थिति और भयावह हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया से मिल रही खबरों के मुताबिक, रूसी सेना की गोलीबारी के कारण यूक्रेन के जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में भीषण आग लग गई है। यूक्रेन के सभी प्रमुख शहरों में जंग की वजह से तबाही के मंजर दिखने लगे हैं। लोग घरों से निकलकर बंकरो में छुप कर अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि रूस तुरंत गोलीबारी रोके नहीं तो इसका बड़ा नुकसान होगा।

टैकों के साथ शहर में घुसे रूसी सैनिक

रूसी लेखक दिमित्रो ओरलोव (Dmitry Orlov) ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा कि स्थानीय बलों और रूसी सैनिकों के बीच भीषण लड़ाई हुई है। इसमें कई लोगों के हताहत होने की जानकारी है। रायटर्स की खबर के मुताबिक, इससे पहले, यूक्रेनी अधिकारियों ने बताया था कि रूसी सैनिक टैंकों के साथ शहर में प्रवेश कर गए और उस परमाणु ऊर्जा प्लांट को जब्त करने के प्रयास तेज कर रहे थे।

General VK Singh ने दी जानकारी

इस बीच पौलेंड बॉर्डर पर भारतीयों को लेने गए रिटायर जनरल वीके सिंह ने जानकारी दी कि कीव में एक और भारतीय छात्र को गोली लगी है, जिसका इलाज चल रहा है।

रूस ने दी एटमी ताकत की धमकी

रूसी खुफिया विभाग के प्रमुख बोले- हमारे पास एटमी ताकत, अमेरिका हल्के में न ले
रूसी विदेश मंत्री के बाद वहां के खुफिया विभाग SPY के प्रमुख सर्गेई नारिश्किन ने कहा कि रूस एटमी ताकत वाला देश है और हमें अमेरिका हल्के में न ले। उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाना एक तरह का दिखावा है। नारिश्किन ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को कठपुतली बनाकर रखना चाहता है।

रूसी हमले के कारण यूक्रेन के 10 लाख लोगों ने दूसरी जगह ली शरण

युद्ध के बीच यूएन ने अनुमान जताया है कि रूसी हमले की वजह से 10 लाख यूक्रेनी को वतन छोड़कर दूसरे देशों में शरण लेनी पड़ी है। यूएन के प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन में हमले से 209 नागरिकों की जान गई है, 1500 से ज्यादा नागरिक घायल हुए हैं।

बातचीत में कुछ तो बात बनी

दोनों देशों के बीच शांति वार्ता के दूसरे दौर की बातचीत में ह्यूमैनिटेरिअन कॉरिडोर के निर्माण पर सहमति बनी है। इस कॉरिडोर के तहत युद्ध क्षेत्र के लोगों के बीच भोजन और दवा पहुंचाने का काम किया जाएगा। वार्ता के बाद यूक्रेन ने कहा कि इस बातचीत से संतुष्ट नहीं है, जल्द ही तीसरे दौर की बैठक बुलाई जाएगी।​​​

अब तक के कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स…

यूक्रेन ने दावा किया है जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट में रूसी स्ट्राइक की वजह से आग लग गई है। इनरगोडर के मेयर देमित्रो ओरलोव ने कहा कि ये आग टैंको से लगातार की जा रही गोलाबारी की वजह से लगी है।

बाइडेन प्रशासन ने यूक्रेन को 10 अरब डॉलर (करीब 75 हजार 911 करोड़ रुपए) सहायता राशि देने का प्रस्ताव अमेरिकी कांग्रेस को भेजा है। परमिशन मिलने के बाद यह पैसा यूक्रेन भेजा जाएगा।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की ने पुतिन से अपील की है कि युद्ध तुरंत रोककर सैनिक को वापस जाने का आदेश दें। जेलेंस्की का यह बयान ऐसे समय में आया, जब रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता खत्म हो गई।

Share this: