Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग भले लगातार भयावहता के हालात बयां कर रही हो, पर 29 मार्च को इसी भयावहता के अंधेरे के दरम्यान शांति की उम्मीद की एक किरण भी फूटती नजर आई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट से मिल रही जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को तुर्की के इस्तांबुल में रूस और यूक्रेन के बीच हुई शांति वार्ता सार्थक रही। दोनों पक्षों के बीच तल्खी की जगह नरमी और एक दूसरे के प्रति मधुरता की स्थिति की झलक मिली।
दोनों देशों के विदेश मंत्री पहले मिलेंगे, फिर पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात
लगभग 3 घंटे चली वार्ता के बाद रूस के प्रमुख वार्ताकार व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच आज काफी सार्थक बातचीत हुई है। इसके साथ ही मेडिंस्की ने कहा कि जल्द ही राष्ट्रपति पुतिन और जेलेंस्की की मुलाकात हो सकती है। हालांकि उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की बातचीत के बाद दोनों नेताओं की सीधी मुलाकात होगी।