Russia(रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग 2 मई को 68 वे दिन में प्रवेश कर चुकी है। अब युद्ध के मोर्चे पर यूक्रेन के साथ रूसी सेना भी बड़े झटके झेल रही है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के भरोसेमंद आर्मी चीफ जनरल वालेरी गेरासिमोव को घायल हो गए हैं। पुतिन ने उन्हें जल्द कामयाबी हासिल करने के मकसद है खार्किव के मार्चे पर तैनात किया था। इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के सलाहकार एरेस्टोविच ने दावा किया है कि खार्किव के मोर्चे पर ही रूसी मेजर जनरल आंद्रेई सिमोनोव की भी मौत हो गई। यूक्रेन में अब तक रूसी के नौ टॉप कमांडरों की मौत हो चुकी है।
कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
1- रूसी रक्षा मंत्रालय ने 01 मई को कहा कि उसने पिछले एक दिन में पूरे यूक्रेन में 800 ठिकानों को निशाना बनाया।
2- रूस के विदेश मंत्री ने दावा है कि लगभग दस लाख यूक्रेनी लोग अपने मर्जी से यूक्रेन छोड़कर रूस पहुंचे हैं।
3- यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस में गैसोलीन की कमी हो गई है। जिस वजह से गैस स्टेशनों के बाहर लंबी लाइन लगी है।
खेरसोन में रूबल चला रहा रूस
खेरसोन पर सैन्य कब्जे के बाद रूसी सेना यहां बड़े पैमाने पर आर्थिक बदलाव कर रही है। इसके लिए यहां पर यूक्रेनी मुद्रा को रूसी मुद्रा रूबल से बदला जा रहा है। ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय की सीक्रेट रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना यहां अपने कब्जे को जायज करने के लिए यह रणनीति अपना रही है।