Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR EFFECT: इंग्लैंड में यूक्रेन की मजबूर महिला ने रहने की जगह मांगी तो रात गुजारने की शर्त रख दी

RUSSIA-UKRAINE WAR EFFECT: इंग्लैंड में यूक्रेन की मजबूर महिला ने रहने की जगह मांगी तो रात गुजारने की शर्त रख दी

Share this:

रूस-यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध के ऐसे -ऐसे वाकया देखने और सुनने को मिल रहे हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। हर पल अलग-अलग चुनौतियां हैं। ऐसे में अपना देश छोड़कर दूसरे देशों में पनाह मांग रही यूक्रेन की महिलाओं को कुछ लोगों के बुरे बरताव से भी दो चार होना पड़ रहा है। भले ही यूरोप के कई देशों ने यूक्रेन के लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हों लेकिन एक वक्त के बाद उनके साथ होने वाला सितम उन्हें वहां भी चैन से सोने नहीं दे रहा है। हालत यह है कि ब्रिटेन में शरणार्थी के तौर पर गुजर बसर कर रहीं यूक्रेनी महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाने से यहां के लोग भी परहेज नहीं कर रहे हैं।

सर छुपाने की जगह मांगने पर लोग रात गुजारने का रख रहे हैं शर्त

द सन में प्रकाशित खबर के अनुसार पीड़ित महिला शरणार्थियों को इंग्लैंड में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी सच्चाई एक भुक्तभोगी महिला ने मीडिया से साझा की है। युद्ध के कारण यूक्रेन छोड़ चुकी 30 वर्षीय बिजनेस वूमेन जूलिया स्कुबेंको को ब्रिटेन में रहने की जगह तक नहीं मिल रही है। यूक्रेन से आई महिलाओं को देखते ही ब्रिटिश मर्द उन्हें गंदे प्रस्ताव देने के साथ-साथ अश्लील मैसेज भेज रहे हैं।

मजबूरी का फायदा उठाने की कोशिश

ब्रिटेन में शरणार्थी महिलाओं के सामने केवल एक ही संकट नही है। इंग्लैंड पहुंचीं रिफ्यूजी महिलाओं को यहां के लोगों की गंदी नियतों से भी दो चार होना पड़ रहा है। रहने के लिए जगह देने के नाम पर कोई साथ में रात बिताने की मांग कर रहा है तो बहुत से लोग ऐसी महिलाओं को शादी की शर्त पर आसरा देने की बात कर रहे हैं। ब्रिटेन हो अथवा कोई और देश 3 महिलाओं की मजबूरी का फायदा उठाए बिना लोग किसी तरह की मदद करने को तैयार नहीं है।

मदद के बदले कीमत चुकानी पड़ेगी

दूसरे देशों में सरकार से खाने पीने का सामान तो जैसे तैसे मिल जाता है, लेकिन कुछ और मदद चाहिए तो मदद के लिए कोई तैयार नहीं होता। यूक्रेन की राजधानी कीव में बिजनेस चलाने वाली जूलिया को भी ऐसी बातों का सामना करना पड़ रहा है। सिर पर छत देने के लिए मर्दों ने उन्हें साथ में एक रात गुजारने जैसे ऑफर देने में देर नहीं लगाई। अमूमन यूक्रेन की तमाम शरणार्थी महिलाएं ऐसी ही परिस्थितियों से दो चार हो रही हैं। ऐसे में इन महिलाओं का जीवन अधर में पड़ गया है। यदि महिलाओं को यहां के लोगों से मदद चाहिए तो उन्हें उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Share this: