Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR IN ICJ : इंटरनेशनल कोर्ट ने रूस को यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन रोकने का दिया Order, जजों में इंडियन जज ने भी…

RUSSIA-UKRAINE WAR IN ICJ : इंटरनेशनल कोर्ट ने रूस को यूक्रेन में मिलिट्री ऑपरेशन रोकने का दिया Order, जजों में इंडियन जज ने भी…

Share this:

Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग का 17 मार्च को 22वां दिन हो चुका है। इस बीच इस मामले को लेकर इंटरनेशनल कोर्ट (ICJ) ने 16 March को अहम फैसला सुनाया। ICJ ने रूस को तुरंत यूक्रेन से अपना मिलिट्री ऑपरेशन रोकने का आदेश दिया है। फैसला सुनाने वाले जजों में एक भारतीय जज भी शामिल हैं।

भारतीय जज का भी रूस के खिलाफ वोट

ICJ में भारतीय जज जस्टिस दलवीर भंडारी ने भी रूस के खिलाफ वोट किया है। हालांकि, रूस-यूक्रेन मुद्दे पर उनका ये स्वतंत्र कदम अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की आधिकारिक स्थिति से अलग है। भारत ने UN में यूक्रेन-रूस मुद्दे पर वोटिंग से परहेज किया है और डिप्लोमैटिक डॉयलाग्स के जरिये मसला हल करने पर जोर दिया है।

15 में 13 जज रूस के खिलाफ

यूनाइटेड नेशंस के टॉप कोर्ट ने 15 जजों की वोटिंग के बाद ये फैसला सुनाया, जिसमें 13 जजों ने रूस के खिलाफ और 2 जजों ने रूस के समर्थन में वोट किया। यूक्रेन ने 24 फरवरी को हुए रूसी हमले के बाद इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का दरवाजा खटखटाया था। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने जंग के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराने की अपील की थी।

Share this: