Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA-UKRAINE WAR : रूस के आक्रामक हमले से पूर्वी यूक्रेन में बिगड़े हालात, लाखों लोग पलायन को मजबूर

RUSSIA-UKRAINE  WAR : रूस के आक्रामक हमले से पूर्वी यूक्रेन में बिगड़े हालात, लाखों लोग पलायन को मजबूर

Share this:

यूक्रेन के डोनेस्क के कैमेटोर्स्क रेलवे स्टेशन पर रूसी सेना के मिसाइल हमले के बाद व्यापक पलायन के हालात बनते जा रहे हैं। रूसी हमलों के मद्देनजर डोनेस्क और लुहांस्क के लाखों लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश कर रहे हैं। रूसी सेना की सहमति से लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए दस कॉरिडोर बनाए गए। रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के इन दोनों इलाकों और मारीपोल पर कब्जा कर उसे क्रीमिया से मिलाना चाहती है। खार्कीव शहर पर भी इसी उद्देश्य से रूसी सेना के भीषण हमले हो रहे हैं। थल सेना के रास्ता सुगम करने के लिए रूसी सेना पूर्वी यूक्रेन के शहरों और तटवर्ती शहरों मारीपोल व मीकोलईव पर युद्धपोतों से मिसाइल छोड़ रही है।

लुहांस्क में 30 प्रतिशत आबादी ने छोड़ा घर

बता दें कि डोनेस्क के पड़ोस में लुहांस्क में रूस की बढ़ती गोलाबारी के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की 30 प्रतिशत आबादी घर छोड़ गई है, बाकी बचे लोगों में से ज्यादातर सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि लुहांस्क के बड़े इलाके में रूसी सेना ने कब्जा कर लिया है और अब वह पूरे लुहांस्क को कब्जा करने का प्रयास कर रही है। पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के हमलों में बढ़ोतरी को देखते हुए यूक्रेन सरकार ने इलाके में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की सलाह दी है।

मिरहोरोड का वायुसेना का अड्डा तबाह

इधर, मध्य-पूर्व यूक्रेन में शनिवार को रूसी सेना के हमले में मिरहोरोड का वायुसेना का अड्डा तबाह हो गया। इसके अतिरिक्त नोवोमोस्कोव्स्क में सेना का बड़ा हथियार और गोला-बारूद का भंडार भी नष्ट कर दिया गया है। रूसी हमले में पोलटावा क्षेत्र में एक अन्य वायुसेना अड्डे पर खड़े मिग-29 लड़ाकू विमान और एमआइ-8 हेलीकॉप्टर भी नष्ट कर दिए गए हैं। यह जानकारी रूसी रक्षा मंत्रालय ने दी है।

यूक्रेन के 650 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर नष्ट

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव ने दावा किया है कि 24 फरवरी से जारी रूस के अभियान में अभी तक यूक्रेन के 650 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर, दो हजार से ज्यादा टैंक और बख्तरबंद वाहन नष्ट किए गए हैं, जबकि यूक्रेन का दावा है कि उसकी सेना ने रूस के 19 हजार से ज्यादा सैनिक, 705 टैंक, 151 लड़ाकू विमान और 136 हेलीकॉप्टर नष्ट किए हैं।

Share this: