Russia(रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच छठे दिन 1 मार्च को भी भीषण जंग जारी है। रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव सहित सभी महत्वपूर्ण शहरों पर मिसाइल से आक्रमण कर रही है। इंटरनेशनल मीडिया के माध्यम से राजधानी कीव की स्थिति लगातार बिगड़ने और गंभीर होने की सूचना मिल रही है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों को भारतीय दूतावास की तरफ से सख्त एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र आज ही हर हाल में कीव छोड़ दें।
किसी भी यातायात साधन का जल्द इस्तेमाल कर कीव छोड़ने की हिदायत
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि कीव से निकलने के लिए ट्रेन या जो भी यातायात का साधन मिले, उसका तुरंत इस्तेमाल करके वहां से निकल जाएं। खबरों की मानें तो रूस आने वाल कुछ घंटों में यूक्रेन पर बड़ा हमला करने की तैयारी में है।
भारत वहां फंसे अपने नागरिकों को रोमानिया, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से लगी यूक्रेन की सीमा चौकियों के जरिए वहां से बाहर निकाल रहा है।