रूस के हवाई और जमीनी आक्रमण का सामना कर रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अब चीन से मदद मांगी है। शुक्रवार को जेलेंस्की ने एक इंटरव्यू में
कहा कि मैं चाहता हूं कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना हमारे पक्ष में हो, लेकिन यह उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा। चीन और अमेरिका के बीच सीधे संवाद के बिना ऐसा कुछ हो पाना काफी मुश्किल है।’
समझौता नाटो के लिए भी लाभकारी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन दुनिया के बाकी अग्रणी देशों से उम्मीद करता है कि रूस के साथ युद्ध को खत्म करने के लिए कोई समझौता होता है तो वे यूक्रेन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखने की प्रतिबद्धता को निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि रूस के साथ समझौता कराया जाता है तो यूक्रेन उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के लिए लाभकारी होगा। गौरतलब है कि यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस पर लगाए गए पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों में शामिल होने से चीन इनकार कर चुका