Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

RUSSIA – UKRAINE WAR UPDATE : रूस को अमेरिका की चेतावनी, यदि रासायनिक और बायोलाजिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो…

RUSSIA – UKRAINE WAR UPDATE : रूस को अमेरिका की चेतावनी, यदि रासायनिक और बायोलाजिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो…

Share this:

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवान ने रूस को कड़ी चेतावनी देते हुए कहां है कि यदि रूस ने रासायनिक और बायोलाजिकल हथियारों का इस्तेमाल किया तो वह गम्भीर परिणाम भुगतने को तैयार रहे। जैक सुलीवान ने बुधवार को अपने रूसी समकक्ष निकलाई पतरुशेव को चेताते हुए कहा है कि अमेरिका रासायनिक और बायोलाजिकल युद्ध के बिलकुल खिलाफ है और वह ऐसी किसी कार्रवाई का सख़्ती से जवाब देना जानता है। मीडिया के एक सवाल के जवाब में सुलीवान ने यह नहीं बताया कि उन्होंने खुद फ़ोन किया था अथवा रूसी सुरक्षा सलाहकार की ओर से उनसे सम्पर्क किया गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति वाइडन बोले- यूक्रेन को सैन्य सहायता देने को वचनबद्ध है अमेरिका

इधर, यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध के बीच अमेरिका ने यूक्रेन को घातक हथियार देने की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को आश्वस्त किया है कि इन्हें हरसम्भव अतिरिक्त सैन्य सहायता देने के लिए अमेरिका कृत संकल्प है। बुधवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के सदस्यों को वर्चुअली संबोधन के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाऊस में ब्रिफिंग की। बाइडेन ने कहा कि वह जेलेंस्की और उनके नौजवानों के शौर्य की सराहना करते हैं। यूक्रेन को अस्सी करोड़ डालर के मूल्य की अतिरिक्त सैन्य सहायता अपने आप में अभूतपूर्व है। अमेरिका अब तक यूक्रेन को एक अरब डॉलर से अधिक की अतिरिक्त मदद करने का ऐलान कर चुका है।

अमेरिका ने मिसाइलों की बड़ी खेप यूक्रेन भेजी

इस मामले में व्हाइट हाऊस प्रवक्ता ने बताया कि इस सैन्य सहायता में छह सौ लड़ाकू विमान भेदी स्टिंगर मिसाइलें हैं तो 2600 जेवलिन मिसाइलें हैं, जो रूसी टैंकों को भेदने में कारगर सिद्ध हुई हैं। इनके अलावा लड़ाकू हेलीकाप्टर और बड़ी संख्या में मिलिटरी वाहन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन की ओर से नो फ़्लाई ज़ोन की मांग को तो पूरा नहीं कर सकते। इस मांग को पूरी किए जाने का अर्थ यूरोप में रूस से सीधे लड़ाई मोल लेना है। ऐसा करने से यह लड़ाई यहीं नहीं रुकेगी, यह विश्व युद्ध में बदल सकती है।

Share this: