रूस- यूक्रेन युद्ध में अब तक सिर्फ बयानबाजी करने वाले अमेरिका ने यूक्रेन को भरोसा दिया है कि वह सोवियत जमाने के हथियारों को यूक्रेन पहुंचाएगा, ताकि वह रूस से युद्ध में मजबूती के साथ लोहा ले सके। इसके अलावा अमेरिका यूक्रेन को 2200 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता भी प्रदान करेगा। न्यूज़ एजेंसी राइटर के अनुसार अमेरिका इसके लिए सहयोगी देशों से बातचीत करके सोवियत कालीन टैंकों और अन्य हथियारों को यूक्रेन भेजने की कोशिश कर रहा है।
इन हथियारों के इस्तेमाल में यूक्रेनी सेना सक्षम
अमेरिका पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना के बढ़ते दबाव का सामना करने के लिए यह काम करेगा। इन हथियारों के इस्तेमाल में यूक्रेन की सेना सक्षम भी है। पूर्वी यूक्रेन में रूस लुहांस्क और डोनेस्क पर पूरी तरह से कब्जा कर उन्हें क्रीमिया में मिलाने की कोशिश कर रहा है। बीच में पड़ रहे यूक्रेन के शहर मारीपोल पर कब्जा करके वह पूरी पट्टी तैयार करना चाहता है। इसी रूसी प्रयास को रोकने के लिए अमेरिका यूक्रेन की मदद करेगा।
यूक्रेन को पहली बार ऐसी मदद कर रहा अमेरिका
यूक्रेन को अमेरिका कितनी संख्या में टैंक देगा इस बात का अभी खुलासा नहीं किया है। यह टैंक इन देशों से आएंगे जानकारी अमेरिका ने अभी गोपनीय रखी है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार अमेरिका से मिलने वाले ये टैंक यूक्रेन को रूस की सीमा से लगे दक्षिणपूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में रूसी ठिकानों पर लंबी दूरी से हमला करने में कारगर बनाएगा। बताया जा रहा है कि युद्ध शुरू होने के बाद से यह पहली बार है, जब अमेरिका टैंकों को स्थानांतरित करने में मदद करेगा।
तुर्की में मारीपोल से नागरिकों को निकालने में मदद करने का रखा प्रस्ताव
इधर, तुर्की ने मारीपोल से नागरिकों को निकालने में मदद करने का प्रस्ताव रखा है। एपी के अनुसार रूसी सेना का मुकाबला कर रही यूक्रेन की सेना को अमेरिका 30 करोड़ डालर (करीब 2,200 करोड़ रुपये) की सैन्य मदद और मुहैया करा रहा है। हथियारों की इस खेप में लेजर गाइडेड राकेट सिस्टम, ड्रोन, बख्तरबंद वाहन, नाइट विजन डिवाइस और गोला-बारूद हैं। यह जानकारी अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन के प्रवक्ता जान किर्बी ने दी है। यूक्रेन युद्ध के सिलसिले में अमेरिका अभी तक यूक्रेन को 1.6 अरब डालर से अधिक की सैन्य मदद कर चुका है।