Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो, रूस पर परमाणु आतंक फैलाने का लगाया आरोप

Russia-Ukraine War : जेलेंस्की ने जारी किया वीडियो, रूस पर परमाणु आतंक फैलाने का लगाया आरोप

Share this:

यूक्रेन पर रूसी सेना का हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने परमाणु पावर प्लांट पर रूस के हमले के बाद एक वीडियो जारी कर उसपर ‘परमाणु आतंक’ का आरोप लगाया है। जेलेंस्की ने कहा कि परमाणु पावर प्लांट पर हमला दर्शाता है कि पुतिन चेरनोबिल आपदा को दोहराना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी जापान के पीएम के साथ बातचीत हुई। जेलेंस्की ने कहा जापान के पीएम ने भी इसे वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बताया है।

न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा

दूसरी और रूसी सैन्य बलों ने यूक्रेन के दक्षिणपूर्व में यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया न्‍यूक्लियर पावर प्‍लांट को भी जब्त कर लिया। न्यूज एजेंसी रायटर के अनुसार एक स्थानीय प्राधिकरण ने यह दावा किया है कि रूस की सेना ने सुबह हमला करने के बाद इसको अपने कब्जे में ले लिया है। बता दें कि आज सुबर ही रूस ने इस प्लांट पर हमला किया था। इसके बाद इसमें भयंकर आग लग गई थी, जिसे बाद में बुझा लिया गया था।

रूस में गलत’ जानकारी फैलाने पर होगी जेल

यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच रूसी संसद के निचले सदन ने एक कानून पारित किया है। इस कानून के तहत सेना के बारे में ‘फर्जी’ जानकारी फैलाने पर जेल की सजा हो सकती है। स्टेट ड्यूमा द्वारा पारित कानून में जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने वालों के लिए जुर्माना और 15 साल की जेल की सजा का प्रावधान किया गया है। बता दें कि रूस में राष्ट्रपति पुतिन और उनकी सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

बोरिस जानसन ने की जेलेंस्की से बात

यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट में आग लगने बाद से सभी यूरोपीय देशों में चिंता बढ़ गई है। इसको लेकर आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत भी की है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने न्यूक्लियर प्लांट की घटना पर चिंता जाहिर करते हुए जेलेंस्की से कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की लापरवाही अब सीधे तौर पर पूरे यूरोप की सुरक्षा को लिए नुकसानदायक हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक की मांग करेंगे और इस मुद्दे को रूस और करीबी सहयोगियों के साथ उठाएंगे।

Share this: