Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच चल रही जंग के दसवें दिन 4 मार्च को यूक्रेन में फंसे दूसरे देशों के लोगों के लिए खुशी की खबर आई है। इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने यूक्रेन के दो शहरों- मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर का एलान कर दिया है। यूक्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए सीजफायर किया गया है। मतलब स्पष्ट है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार दोपहर 12:30 बजे सीजफायर किया गया।
UNSC की बैठक में सीजफायर की बात कहीं गई थी रूस की ओर से
इसके पहले रूस ने UNSC की बैठक में कहा- हम यूक्रेन से भारतीय छात्रों और अन्य विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए तैयार हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने पुतिन से यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रूस के रास्ते रेस्क्यू करने पर चर्चा की थी।
रूसी सेना ने कार पर बरसा दी गोलियां
इधर यह भी सूचना मिल रही है कि यूक्रेन की राजधानी कीव के पास बुका शहर में रूसी सेना ने एक कार पर गोलियां बरसा दी। इस दौरान 17 साल की एक लड़की समेत 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हो गए। वहीं, चेर्नीहीव में अब तक हुए हवाई हमलों में 47 लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच कीव के पास मरखलेवका गांव में रूसी एयर स्ट्राइक में 1 बच्चे समेत 6 लोगों की मौत हो गई।