Russia (रूस) और Ukraine (यूक्रेन) के बीच जंग के दो महीने बाद रूसी सैनिकों ने खेरसोन सिटी काउंसिल पर 25 अप्रैल की देर रात कब्जा कर लिया। शहर के मेयर इगोर कोल्यखेव ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा- सोमवार रात हथियारबंद लोग खेरसोन सिटी काउंसिल की इमारत में घुस गए और बिल्डिंग की चाबियां छीन लीं।
युद्ध रोकने की कोशिशें जारी
दूसरी तरफ युद्ध को रोकने की डिप्लोमैटिक कोशिशें भी जारी है। इसी के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस सीजफायर के लिए 26 अप्रैल को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मॉस्को में मिलेंगे। इसके अलावा वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने यूक्रेन भी जाएंगे।
तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो परमाणु हथियार शामिल होंगे
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि परमाणु युद्ध का असल खतरा अभी भी है। स्टेट मीडिया को से उन्होंने कहा कि अगर तीसरा विश्व युद्ध होता है, तो इसमें परमाणु हथियार शामिल होंगे और यह विनाशकारी होगा।
जेलेंस्की का दावा- हमने 931 बस्तियों को आजाद कराया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि यूक्रेनी सेना ने 931 बस्तियों को रूसी सेना का आजाद करा लिया है। वो दिन दूर नहीं है जब हम अपनी सारी जमीन को रूसी सैनिकों से आजाद करा लेंगे। वहीं, खार्किव के गवर्नर का कहना है कि रूसी हमले में 4 लोगों की मौत हो गई और 9 घायल हो गए।
कुछ इंपॉर्टेंट अपडेट्स
1- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ यूक्रेनी नागरिकों ने रूसी सेना को लूटने के लिए अमीर घरों का पता दिया था।
2- अमेरिका ने यूक्रेन को सोवियत काल के 165 मिलियन डॉलर मूल्य के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दी।
3- इंफो सेपियन्स एजेंसी के एक पोल के मुताबिक, 93% यूक्रेनी नागरिक यह मानते हैं कि उनकी सेना रूस को हरा देगी।
4- ब्रिटेन यूक्रेन की मदद के लिए स्टॉर्मर बख्तरबंद वाहन भेजेगा। ये वाहन स्टारस्ट्रेक एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों से लैस है।