होम

वीडियो

वेब स्टोरी

10 लोगों की हत्या के 24 घंटे बाद अमेरिका में दूसरी वारदात, अब कैलिफोर्निया की चर्च में बरसाई गोलियां, एक की मौत, पांच लोग जख्मी

IMG 20220516 172759

Share this:

सुपर पावर अमेरिका में बफेलो शहर के सुपर मार्केट में ताबड़तोड़ गोलीबारी में 10 लोगों की जान जाने के 24 घंटे बाद कैलिफोर्निया के एक चर्च में बरसाई गई गोलियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लहूलुहान हो गए। इनमें से चार की हालत नाजुक है। व्हाइट हाउस ने बफेलो गोलीकांड को गंभीरता से लिया है। राष्ट्रपति जो बाइडेन सपत्नीक 17 मई को बफेलो शहर का दौरा करेंगे।

चार घायलों की स्थिति गंभीर

सोमवार को ऑरेंज काउंटी के अंडर शेरिफ जेफ हैलॉक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्च में की गई गोलीबारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च के भीतर रविवार दोपहर करीब 01ः26 बजे गोलीबारी की सूचना मिली। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए हैं। इनमें से चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। चर्च से एक हथियार भी बरामद हुआ है।

17 मई को अमेरिकी राष्ट्रपति करेंगे दौरा

अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और मुख्य कार्यस्थल व्हाइट हाउस ने कहा है कि 17 मई को राष्ट्रपति बाइडेन और उनकी पत्नी न्यूयॉर्क के बफेलो शहर का दौरा करेंगे। दोनों पीड़िताें के प्रति शोक संवेदना जताएंगे। बफेलो गोलीकांड को अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) ने नस्लीय रूप से प्रेरित जघन्य अपराध के रूप में दर्ज किया है।

पुलिस ने की आरोपी की पहचान

बफेलो गोलीबारी के आरोपित की पहचान 18 वर्षीय युवक के रूप में की गई है। उसने गोलियां बरसाने से पहले श्वेत वर्चस्ववादी (व्हाइट सुपरमेसिस्ट) विचारपत्र प्रस्तुत किया। उसमें ब्लैक सन (नाजी का प्रतीक) और यूक्रेन की अजोव बटालियन का चिह्न था। अमेरिका में बढ़ती ऐसी घटनाओं से व्हाइट हाउस चिंतित है। इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए बिना लाइसेंस के हथियारों और बंदूक तस्करी पर व्यापक रिपोर्ट 11 अप्रैल को पेश की जा चुकी है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates