Foreign News Update, Britain, London, PM Security Lapse, Car Collided Residence : इंटरनेशनल मीडिया की ओर से खबर आ रही है कि ब्रिटेन के प्राइम मिनिस्टर (PM) ऋषि सुनक के घर और ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट के मेन गेट में एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के वक्त सुनक घर में ही मौजूद थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने डाउनिंग स्ट्रीट जाने वाली व्हाइटहॉल रोड को तुरंत बंद कर दिया। आरोपी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार को सीज कर जांच के लिए भेजा गया
अभी ये साफ नहीं हुआ है कि आरोपी ने ऐसा जानबूझकर किया या नहीं। कार को भी जब्त कर जांच के लिए भेज दिया गया है। घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। गौरतलब है कि साल 2017 में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की सुरक्षा में भी चूक हुई थी। तब एक 28 साल का शख्स दौड़ते हुए उनसे टकरा गया था। इसके बाद ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठी थी।
वायरल हो रहा टक्कर का वीडियो
टक्कर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक सफेद रंग की कार डाउनिंग स्ट्रीट के गेट से टकराती हुई नजर आ रही है। इसके तुरंत बाद पुलिस की कई गाड़ियां वहां पहुंचती हैं। उनके साथ स्निफर डॉग और बॉम्ब स्क्वॉड भी मौजूद था। फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम कार की जांच करती है। जांच के बाद रास्तों को आम जनता के लिए फिर से खोल दिया गया। आरोपी पर फिलहाल क्रिमिनल डैमेज और खतरनाक तरीके से कार चलाने के आरोप लगाए गए हैं। उस पर आतंक से जुड़े कोई आरोप नहीं लगाए गए हैं।