Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Severe Accident : देखते ही देखते अचानक तालाब में जा गिरी हाई स्पीड बस, 17 लोगों ने गंवाई जिंदगी 

Severe Accident : देखते ही देखते अचानक तालाब में जा गिरी हाई स्पीड बस, 17 लोगों ने गंवाई जिंदगी 

Share this:

Global News, Bangladesh, Bus Full of Travellers Fell Into Big Pond, 17 People Lost Life, More Than Dozen Injured :शनिवार को दक्षिण-पश्चिम बांग्लादेश में 65 यात्रियों से भरी बस चलते-चलते अचानक सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी। इस हादसे में 17 लोगों की जान चली गई। एक दर्जन से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि हादसा झलकाठी जिले में उस समय हुआ जब बस 60 से ज्यादा यात्रियों को लेकर भंडरिया उप जिले से दक्षिण-पश्चिम संभागीय मुख्यालय बरिशाल जा रही थी।

ड्राइवर ने खो दिया कंट्रोल

चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण बस तालाब में गिर गई। एक पुलिस अधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि गोताखोरों ने 17 शवों को निकाला है और पुलिस क्रेन भारी बारिश के बाद पानी से भरे तालाब से बस को निकालने की कोशिश कर रही है। पुलिस उप निरीक्षक गौतम कुमार घोष ने बताया कि मृतकों में आठ महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं।

20 लोगों का चल रहा है इलाज

रिपोर्ट के अनुसार, बस के अंदर और शव फंसे होने की आशंका है। 20 अन्य यात्रियों का इलाज झलकथी के मुख्य सरकारी अस्पताल में चल रहा है।  दुर्घटना में घायल हुए यात्री रसेल मोल्लाह (35 वर्षीय) ने कहा, ‘मैं ड्राइवर की सीट के ठीक बगल में बैठा था।

चालक ने बस चलाते समय सावधानी नहीं बरती।’ उन्होंने कहा कि चालक लगातार अपने सहायक से बात कर रहा था और उसे अधिक यात्रियों को बैठाने के लिए कह रहा था। मोल्लाह ने दुर्घटना में अपने पिता (75 वर्षीय) को खो दिया, जबकि उनके बड़े भाई अभी भी लापता हैं। स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर ने कहा, हम जिन मरीजों का इलाज कर रहे हैं, उनके पेट में अत्यधिक पानी है क्योंकि बस तालाब में गिर गई थी।

Share this: