Afghanistan (अफगानिस्तान) में 22 जून की सुबह देखते ही देखते अचानक भीषण भूकंप (earthquake) आ गया और इसने 130 से अधिक लोगों की जान ले ली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मैग्नीट्यूड बताई जा रही है। न्यूज एजेंसी रायटर्स के हवाले से खबर है कि अफगानिस्तान में तीव्र भूकंप आने से 130 लोगों की मौत हो गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए एजेंसियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। लोगों को बचाने और घायलों को अस्पताल में पहुंचाने का काम जारी है।
घनी आबादी वाले क्षेत्र में आया भूकंप
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने कहा कि बुधवार तड़के 6.1 तीव्रता के भूकंप ने घनी आबादी वाले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों को हिला दिया। अफगान अधिकारियों ने कहा काफी लोगों के हताहत होने की आशंका है। यूएसजीएस के अनुसार, भूकंप दक्षिणपूर्वी अफगानिस्तान के खोस्त शहर से लगभग 44 किमी (27 मील) दूर 51 किमी की गहराई पर आया। तालिबान प्रशासन के प्राकृतिक आपदा मंत्रालय के प्रमुख, मोहम्मद नसीम हक्कानी ने कहा कि वे आगे की जांच पूरी करने के बाद एक अपडेट देंगे।