Somalia (सोमालिया) की राजधानी मोगादिशु में एक पोलिंग बूथ पर आत्मघाती बम से हमला किया गया। इस हमले में महिला सांसद समेत 15 लोगों की जान जाने की सूचना इंटरनेशनल मीडिया से मिल रही है। पुलिस ने 24 March को यह जानकारी दी। हमला 23 मार्च को देर रात मोगादिशु के हिरन क्षेत्र के बेलेडवेयेन कस्बे में हुआ था। मृतकों में सरकार की मुखर आलोचक मानी जाने वाली विपक्षी सांसद अमीन मोहम्मद अब्दी भी शमिल हैं, जो नेशनल असेंबली की अपनी सीट पर हो रहे चुनाव के लिए प्रचार कर रही थीं।
कई लोग जख्मी भी हुए हैं
पुलिस अधिकारी अहमद हसन ने फोन पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हमले की जिम्मेदारी सोमालिया के विद्रोही समूह अल-शबाब ने ली है। अहमद हसन ने बताया कि हमले में 15 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे। इसके अलावा कई लोग घायल हुए हैं।