Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Spacecraft Crash : मून के सरफेस से टकराकर क्रैश हो गया रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट, लैंडिंग के 1 दिन पहले… 

Spacecraft Crash : मून के सरफेस से टकराकर क्रैश हो गया रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट, लैंडिंग के 1 दिन पहले… 

Share this:

Global News, Russia, Moscow, Luna-25 Spacecraft Crashed Before Landing : इंटरनेशनल मीडिया से यह महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि रविवार को रूस का लूना-25 स्पेसक्राफ्ट क्रैश हो गया है। स्पेस एजेंसी रॉस्कॉस्मॉस ने यह जानकारी दी है। स्पेस एंजेसी ने बताया कि शनिवार शाम 05:27 बजे उसका स्पेसक्राफ्ट से संपर्क टूट गया था। प्री-लैंडिंग ऑर्बिट बदलने के दौरान इसमें तकनीकी खराबी आई थी। लूना को 21 अगस्त को चंद्रमा के साउथ पोल पर लैंड करना था।

सोवियत संघ के पतन के बाद रूस ने नहीं लॉन्च किया था कोई लूनर मिशन

यह महत्वपूर्ण बात है कि सन 1976 के बाद से यह पहला मिशन था, जो रूस के लिए काफी महत्‍वपूर्ण था, लेकिन ये सफल नहीं हो पाया है। सोवियत संघ के पतन के बाद रूस ने कोई भी लूनर मिशन लॉन्‍च नहीं किया था।. एजेंसी ने बताया कि लूना-25 प्रपोल्‍शन मैनूवर के समय चंद्रमा की सतह से टकरा गया। एजेंसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “19 अगस्त को, लूना-25 उड़ान कार्यक्रम के अनुसार, इसकी प्री-लैंडिंग अण्डाकार कक्षा बनाने के लिए इसे गति प्रदान की गई थी। स्‍थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजकर 57 मिनट पर लूना-25 का कम्‍युनिकेशन सिस्‍टम ब्‍लॉक हो गया था। इस वजह से कोई भी संपर्क कायम नहीं हो पाया।”

पैरामीटर से डिलीट हो गया स्पेसक्राफ्ट

स्पेस एजेंसी ने कहा कि शुरुआती एनालिसिस के नतीजों से पता चलता है कि कैलकुलेशन के अनुसार जो पैरामीटर सेट किए गए थे। उन पैरामीटरों से स्पेसक्राफ्ट डेविएट हो गया। इससे स्पेसक्राफ्ट एक ऑफ-डिजाइन कक्षा में चला गया और चांद पर क्रैश हो गया।

11 अगस्त को लॉन्च किया गया था लूना-25

गौरतलब है कि लूना-25 को 11 अगस्त को सोयूज 2.1बी रॉकेट के जरिए वोस्तोनी कॉस्मोड्रोम से लॉन्च किया गया था। लूना-25 को उसी दिन अर्थ की ऑर्बिट से चांद की तरफ भेज दिया गया था। स्पेसक्राफ्ट 16 अगस्त को दोपहर 2:27 बजे चांद की 100 किलोमीटर की ऑर्बिट में पहुंच गया था। 

Share this: