Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Special Dinner : व्हाइट हाउस के प्राइवेट डिनर में मोदी और बाइडेन, जानें क्या खाया, क्या एक दूसरे को दिया…

Special Dinner : व्हाइट हाउस के प्राइवेट डिनर में मोदी और बाइडेन, जानें क्या खाया, क्या एक दूसरे को दिया…

Share this:

Global News, India, America, New Delhi, Washington, Private Dinner, Gift Of Modi For Biden, Gift Of Biden For Modi : भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे पर हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन वह बुधवार को रात करीब 9 बजे (अमेरिकी समय के मुताबिक) प्राइवेट डिनर के लिए व्हाइट हाउस पधारे। राष्ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिला बाइडेन ने उनका स्वागत किया। रिपोर्ट के अनुसार, डिनर में भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल और अमेरिका के उनके समकक्ष जेक सुलिवन भी थे। डिनर में भारतीय और अमेरिकी डिश दोनों थे। मेन्यू में बाइडेन के पसंदीदा पास्ता और आइसक्रीम को भी शामिल किया गया था।

पीएम मोदी ने क्या-क्या दिया

पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को  बॉक्स के अंदर जो चीजें दान की हैं, सब चीजें भारतीयता की पहचान  हैं। इनमें पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर के चंदन का टुकड़ा, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों का बनाया हुआ चांदी का नारियल, गुजरात का नमक शामिल है। मोदी ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को लैब में बना 7.5 कैरेट का इईको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया। राष्ट्रपति बाइडेन को ’10 प्रिंसिपल्स ऑफ उपनिषद’ किताब के फर्स्ट एडिशन के साथ ही मैसूर के चंदन से बना एक खास बॉक्स गिफ्ट किया, जिसे जयपुर के कारीगरों ने बनाया है। इस बॉक्स के अंदर भगवान गणेश की एक मूर्ति और एक दिये के साथ 10 दान मौजूद हैं।

बाइडेन मोदी को क्या-क्या देंगे 

अमरिका के राष्ट्रपति बाइडैन PM मोदी को 20वीं सदी की एक बुक गैले, विंटेज अमेरिकी कैमरा, अमेरिकी वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी से जुड़ी एक किताब और रॉबर्ट फ्रॉस्ट की संग्रहित कविताओं के पहले संस्करण की कॉपी गिफ्ट करेंगे।

Share this: