Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

श्रीलंका के राष्ट्रपति को आज देना था इस्तीफा, देश छोड़कर भाग गए मालदीव, शायद हिरासत में लेने से बचने के लिए…

श्रीलंका के राष्ट्रपति को आज देना था इस्तीफा, देश छोड़कर भाग गए मालदीव, शायद हिरासत में लेने से बचने के लिए…

Share this:

Sri Lanka Economic Crisis : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर गायब हो चुके हैं। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, 13 जुलाई को तड़के उन्होंने अपने देश से मालदीव के लिए उड़ान भरी। बता दें कि गोटाबाया राजपक्षे 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने वाले थे। इसके पहले ही देश से भाग गए हैं। राष्ट्रपति के रूप में राजपक्षे को गिरफ्तारी से छूट प्राप्त है। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए जाने की संभावना से बचने के लिए वे पद छोड़ने से पहले विदेश चले गए। 

मालदीव में एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया

आव्रजन सूत्रों ने AFP को बताया कि वह, उनकी पत्नी और एक अंगरक्षक एंटोनोव -32 सैन्य विमान में सवार चार यात्रियों में शामिल थे, जिन्होंने श्रीलंका के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी। वहीं माले हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि मालदीव पहुंचने पर उन्हें पुलिस सुरक्षा के तहत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। 

छोटे भाई ने भी की थी श्रीलंका छोड़ने की कोशिश

राजपक्षे के छोटे भाई और पूर्व वित्त मंत्री बासिल राजपक्षे ने कल श्रीलंका छोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें रोक दिया। देश के सबसे खराब आर्थिक संकट के लिए व्यापक रूप से जिम्मेदार ठहराए जा रहे 71 वर्षीय बासिल राजपक्षे ने सोमवार की रात कोलंबो हवाई अड्डे के वीआईपी टर्मिनल के माध्यम से देश छोड़ने की कोशिश की। श्रीलंका इमिग्रेशन एंड एमिग्रेशन ऑफिसर्स एसोसिएशन ने कहा कि आव्रजन अधिकारियों ने उन्हें वीआईपी मंजूरी लाइन पर सेवा देने पर आपत्ति जताई और यहां तक कि दुबई जाने वाली अमीरात की उड़ान के यात्रियों ने भी देश से उनके जाने को लेकर आपत्ति जताई थी। अमेरिकी पासपोर्ट धारक बासिल ने अप्रैल की शुरुआत में वित्त मंत्री के रूप में इस्तीफा दे दिया था।

Share this: