Sri Lanka (श्रीलंका) में आर्थिक संकट घर आ रहा है इस समस्या का निदान सही रूप में अभी तक सामने नहीं दिख रहा है इस बीच अंतरराष्ट्रीय मीडिया की खबरों के मुताबिक सियासी उथल-पुथल भी तेज हो गई है। श्रीलंका के सबसे बड़े विपक्षी दल समागी जाना बालवेगया (SJB) का कहना है कि वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी। इसके साथ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे पर भी महाभियोग चलाने के लिए तैयार है।
दोगुनी हुई ब्याज दर
दूसरी तरफ श्रीलंका के केंद्रीय बैंक ने 8 अप्रैल को अपनी ब्याज दरों को दोगुना कर दिया। आर्थिक संकट की वजह से देश में महंगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। देश के पास इंपोर्ट का भुगतान करने के लिए बहुत कम पैसा बचा है।
संकट संबंधी इंपॉर्टेंट अपडेट्स
1- विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने कार्यकारी अध्यक्ष पद समाप्त करने की मांग करते हुए पूरे राजपक्षे परिवार का इस्तीफा मांगा है।
2- राष्ट्रपति गोटबाया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राजधानी कोलंबो में लोगों ने बड़ी संख्या मार्च निकाला।
3- इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में चावल, चीनी और दाल जैसी चीजों के लिए 3 गुना भुगतान करना पड़ रहा है।
4- श्रीलंका में भारत के हाई कमिश्नर गोपाल बागले ने 8 अप्रैल को कोलंबो में एक इफ्तार का आयोजन किया।