Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बीच सड़क पर पढ़ने लगा कुरान की आयत और स्कूटर से जा रहे मंत्री अली सोलिह पर कर दिया चाकू से वार

बीच सड़क पर पढ़ने लगा कुरान की आयत और स्कूटर से जा रहे मंत्री अली सोलिह पर कर दिया चाकू से वार

Share this:

मालदीव (maldeev) की राजधानी माले में एक कट्टरपंथी द्वारा वहां के मंत्री अली सोलिह (Ali solih) पर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि मालदीव के मंत्री अली सोलिह अपने स्कूटर से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एक कट्टरपंथी उनके स्कूटर के आगे आकर खड़ा हो गया। इसके बाद मंत्री ने अपनी स्कूटर रोक दी। युवक मंत्री के स्कूटर के आगे कुरान की आयतें पढ़ने लगा। मंत्री अभी कुछ समझ पाते कि युवक ने चाकू निकाल कर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक ने मंत्री का गला रेतने का प्रयास किया। इस अप्रत्याशित हमले से मंत्री को चेहरे पर कई जगह चोट लगी है। हमले के बाद मंत्री ने स्कूटर को सड़क पर ही छोड़ दिया और वहां से भाग निकले। इस प्रकार उनकी जान किसी तरह से बची। इस घटना का एक वीडियो में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने मंत्री पर हमला करने वाले कट्टरपंथी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। कट्टरपंथी ने मंत्री पर हमला क्यों किया इस बारे में पुलिस ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए कट्टरपंथी से पूछताछ करने में जुटी है।

कट्टरपंथी का मकसद गला रेतना था

बता दें कि मालदीव सरकार में ओली सोलिह पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री हैं। वह वहां की जुम्हूरी पार्टी (jp) के प्रवक्ता भी हैं। यह पार्टी मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह की सत्तारूढ़ मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (mdp) की गठबंधन सरकार में सहयोगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोलिह पर उस समय हमला किया गया जब वह हुलहुमले में स्कूटर की सवारी कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सोलिह की गर्दन पर पीछे से हमला करने से पहले हमलावर ने कुरान की कुछ आयतें पढ़ीं। हमला मंत्री की गर्दन को निशाना बनाकर किया गया था, लेकिन वह फिसलकर हाथ पर लग गया। इससे उनके हाथ का बाएं हाथ पर भी गंभीर चोटें आई हैं।

Share this: