Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

कंगाल पाकिस्तान के सबसे अमीर सख्श की कहानी, आइये आप भी जानें

कंगाल पाकिस्तान के सबसे अमीर सख्श की कहानी, आइये आप भी जानें

Share this:

Pakistan inside story : पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति से दुनिया के सारे देश वाकिफ हैं। हालात इतने बदतर है कि पिछले सप्ताह की महंगाई दर लगभग 42 पर पहुंच चुकी है। हर चीज की कीमत आसमान छू रही है। पेट्रोल की बात करें तो यह यहां 272 रुपए लीटर बिक रही है। रोजमर्रा की वस्तुओं की बात करें तो प्याज की कीमत में यह बढ़ोतरी 370 प्रतिशत दर्ज की गई है। ऐसे हालात में अगर हम यहां के सबसे अमीर व्यक्ति की चर्चा करें तो आप इसे अवश्य जानना चाहेंगे तो आइए हम आपको बताते हैं…

शाहिद खान है इस अरबपति शख्श का नाम, इनकी कुल संपत्ति है 12 अरब की, अपने ही नियोक्ता की खरीद ली थी कंपनी

आपको बता दें कि पाकिस्तान के अमीर व्यक्तियों की सूची में जो सबसे टॉप पर हैं, उनका नाम है शाहिद खान। 1980 में उन्होंने अपने पूर्व नियोक्ता से ऑटो पार्ट्स सप्लायर फ्लेक्स एन गेट खरीदा था। फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची के मुताबिक शाहिद की सफलता में वन पीस ट्रक बंपर का डिजाइन मूल आधार था। इनकी कंपनी के अब दुनिया भर में 69 प्लांट है और 26000 से अधिक कर्मचारी वहां कार्यरत हैं। खान एनएफएल के जैक्शनविले जगुआर के भी मालिक हैं, जिसे उन्होंने 2012 में खरीदा था। इसके अलावा उनके पास यूके का एक फुटबॉल क्लब भी है। साथ ही 24 घंटे का केबल न्यूज़ चैनल ने भी उन्होंने निवेश कर रखा है। 2022 तक इनकी संपत्ति 7.6 अरब की थी, जो अब 12.1 डॉलर पहुंच गई है।

500 डॉलर लेकर गए थे अमेरिका, अब लौटे पाकिस्तान

18 जुलाई 1950 को पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे शाहिद कालांतर में अमेरिका चले गए थे वह भी 500 डॉलर लेकर। वहां उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक इंजीनियर के रूप में की और अरबपति बनकर एक बार पाकिस्तान लौट आए हैं। अब क्या वे डूबते पाकिस्तान को उबारने में भी अपनी भूमिका निभाएंगे, उनकी आगे की रणनीति क्या है, यह सब जानने के लिए अभी आपको करना होगा इंतजार। यह इंतजार हमें भी है। बहरहाल, गंभीर आर्थिक संकट झेल रहा पाकिस्तान दुनिया के कई देशों से आईएमएफ से फंड जुटाने की जुगत में है।

Share this: