Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

STOUT ACTION : सऊदी अरब ने आतंकवाद से जुड़े अपराधों में 1 दिन में 81 दोषियों को फांसी पर चढ़ाया, ऐसा…

STOUT ACTION : सऊदी अरब ने आतंकवाद से जुड़े अपराधों में 1 दिन में 81 दोषियों को फांसी पर चढ़ाया, ऐसा…

Share this:

Saudi Arabia (सऊदी अरब) ने आतंकवाद से जुड़े अपराधों में 81 लोगों को को एक ही दिन में 12 मार्च को फांसी के फंदे पर लटका दिया। AFP की रिपोर्ट के अनुसार, ये आंकड़ा पिछले एक साल में सजा-ए-मौत पाने वाले कुल अपराधियों के बराबर है। जिन 81 लोगों को फांसी पर लटकाया गया है, उनमें 73 सऊदी नागरिक, सात यमन और एक सीरियाई नागरिक शामिल हैं। इन सभी पर सऊदी की अदालतों में मुकदमा चलाया गया और 13 जजों ने इन मामलों की निगरानी की।

ये सभी अपराधी सऊदी अरब में हमलों की बना रहे थे योजना

सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान में कहा कि इन सभी को तमाम घृणित अपराधों में दोषी पाया गया था। इन दोषियों में कई इस्लामिक स्टेट समूह, अलकायदा या हुती विद्रोही संगठन या अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े बताए गए हैं एजेंसी ने कहा है, जिन लोगों को फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया है, वो सऊदी अरब में हमलों की योजना बना रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में आम नागरिकों की हत्या और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश शामिल थी। ये दोषी सरकारी कर्मचारियों और महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों को निशाना बनाने की साजिश कर रहे थे।

Share this: