College love blossomed again after 60 years, got married at the age of 86, Global News, China news, international news : कहते हैं कि पहला प्यार लोग कभी नहीं भूलता। अगर आप एज-दूसरे से बिछड़ भी जाएं, फिर भी मानस पटल से गुजरे जमाने की यादें नहीं जाती। और अगर अर्से बाद बिछड़ा प्यार मिल जाये तो उसका फिर से परवान चढ़ना तो बनता है। कुछ ऐसा ही हुआ है चीन में। कहानी हम बताते हैं…
पहले दोस्ती, फिर प्यार, इसके बाद डेटिंग भी, फिर…
साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के मुताबिक मामला चीन के हुनान प्रांत का है। यियांग शहर के रहने वाले झोउ गुइलिन जब पेकिंग यूनिवर्सिटी में लॉ की पढ़ाई कर रहे थे, तब उनकी मुलाकात यांग ज़िउगुई से हुई। वह भी कानून की पढ़ाई कर रही थीं। इस दौरान दोनों दोस्त बने और फिर प्यार हो गया। साथ घूमना, खाना-पीना और यहां तक कि दोनों ने डेटिंग भी की। साथ रहने की प्लानिंग भी कर रहे थे, लेकिन परिस्थितिवश दोनों के रास्ते जुदा हो गए। बातचीत तक बंद हो गई। दोनों अपनी-अपनी दुनिया मे व्यस्त हो गए।
दुल्हन की वेशभूषा में सजी यांग वीडियो में खुशी से डांस करती हुई और ड्रम बजाती हुई दिख रही
झोउ गुइलिन ने अपने गृहनगर में एक स्कूल खोल लिया और उसी में रम गए। इसके बाद शादी की और नई दुनिया बसा ली। झोउ के स्कूल में काम करने वाले शिक्षकों ने बताया कि अलग होने के बाद झोउ और यांग ने शादी कर ली थी। लेकिन इसी बीच दोनों के लाइफ पार्टनर की मौत हो गई। इसके बाद एक खालीपन सा आ गया। तब झोउ ने यांग ज़िउगुई से संपर्क किया। एक-दूसरे की कंपनी पाते ही दोनों के चेहरे खिल उठे। और आखिरकार साथ रहने का फैसला कर लिया।15 अप्रैल को एक भव्य समारोह में अपनी कॉलेज फ्रेंड यांग ज़िउगुई के साथ उन्होंने शादी रचा ली। सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियो इन दिनों खूब वायरल हैं। उसमें दुल्हन की वेषभूषा में सजी यांग ज़िउगुई खुशी से डांस करती हुई और ड्रम बजाती हुई दिख रही हैं।