Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

STRONG ACTION : इस देश में Whatsapp पर रेड हार्ट इमोजी भेजे तो खैर नहीं, 20 लाख का लग सकता है…

STRONG ACTION : इस देश में Whatsapp पर रेड हार्ट इमोजी भेजे तो खैर नहीं,  20 लाख का लग सकता है…

Share this:

World (दुनिया) में एक दूसरे से संपर्क स्थापित करने के लिए करोड़ों लोग लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। वॉट्सएप पर यूजर्स अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए इमोजी का इस्तेमाल भी करते हैं। मैसेजिंग एप में कई तरह की इमोजी है। इनमें एक रेड हार्ट इमोजी भी है। इसे लोग प्यार जताने के लिए इस्तेमाल करते हैं। अगर आप सऊदी अरब में हैं, तब वॉट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजना मुश्किल में डाल सकता है। इसके लिए कठोर सजा का सामना करना पड़ सकता है 20 साल की जेल भी हो सकती है।

2 से 5 साल तक की जेल

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सऊदी अरब के नए कानूनों के अनुसार,यह इमोजी सेंड करना उत्पीड़न अपराधों की श्रेणी में है। एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन के सदस्य मोआताज कुतबी ने स्थानीय समाचार पत्र ओकाज को बताया कि वॉट्सएप पर लाल दिल वाली इमोजी भेजना उत्पीड़न अपराध माना जा सकता है। हालांकि इमोजी भेजने वाला शख्स तभी दोषी माना जाएगा, जब सामने वाले इसकी शिकायत करेगा। अरेबिक डेली की रिपोर्ट के मुताबिक अगर कोई यूजर चैट के दौरान रेड हार्ट इमोजी भेजता है। सामने वाले शख्स को इमोजी का इस्तेमाल अनुचित लगता है। तब वह कंप्लेंट कर सकता है। इस पर इमोजी भेजने वाले व्यक्ति को दो से पांच साल की जेल और एक लाख सऊदी रियाल (करीब 20 लाख रुपए) जुर्माना देना पड़ सकता है।

शिकायत के बाद भी अपराध दोहराने पर 60 लाख रुपये का लग सकता है जुर्माना

मोआताज कुतबी के मुताबिक, एंटी-हरासमेंट सिस्टम के मुताबिक लाल गुलाब या लाल इमोजी को यौन अर्थों से जोड़ा गया है। अगर कोई व्यक्ति शिकायत के बाद भी इस अपराध को दोहराता है। तब उसपर 60 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। देश के साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स ने कहा कि अभी तक लाल दिल इमोजी को बैन नहीं किया गया है। हालांकि किसी शख्स को लगता है कि इस इमोजी का इस्तेमाल अनुचित है। तब वह पुलिस में इसकी शिकायत कर सकता है। यह पहली बार नहीं है, जब सऊदी अरब ने इस तरह के नियमों की घोषणा की है। गल्फ न्यूज के अनुसार, पिछले साल नवंबर नें यह बताया गया था कि वॉट्सएप ग्रुप से किसी को हटाने पर उस व्यक्ति को जुर्माने के साथ गिरफ्तार किया जा सकता है।

Share this: