Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Heavy Storm : …और अचानक ऐसा आया बवंडर कि हवा में उड़ गई 60 गाड़ियां, 6 लोगों की गई जान, 30 से …

Heavy Storm : …और अचानक ऐसा आया बवंडर कि हवा में उड़ गई 60 गाड़ियां, 6 लोगों की गई जान, 30 से …

Share this:

Foreign News, America, Elinoise Too Much Stormy Condition : इस ढंग का इतना भीषण बवंडर बहुत कम ही देखने सुनने को मिला होगा। ऐसा बवंडर कि धूल से ढक गया सारा आकाश। इतनी तेज हवा कि उसकी चपेट में आकर बड़ी-बड़ी गाड़ियां स्थान छोड़ने लगीं। ऐसा अमेरिकी राज्य इलिनोइस में कल हुआ था, जिसका असर मंगलवार को भी देखा गया। इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, धूल के बवंडर (डस्ट स्टॉर्म) के कारण इंटरस्टेट हाईवे पर कई गाड़ियां भिड़ गईं। इनमें 20 कॉमर्शियल व्हीकल और 60 से ज्यादा कारें थीं। 6 लोगों की मौत हो गई। सेंट लुइस से 75 मील (120 किलोमीटर) नॉर्थ में मोंटगोमरी काउंटी में यह हाईवे दोनों दिशाओं में बंद कर दिया गया था। इसे मंगलवार दोपहर खोला गया।

30 से अधिक घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

इलिनोइस पुलिस के मुताबिक, 30 से ज्यादा घायलों अस्पताल पहुंचाया गया है। घायलों में 2 साल के बच्चों से लेकर 80 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बवंडर के वक्त हवाएं 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थीं। टकराने के बाद कई गाड़ियां एक-दूसरे पर चढ़ गईं। सेंट लुइस मौसम विभाग के मुताबिक, ये धूल भरी आंधी हाल ही में जोते गए खेतों की मिट्‌टी और उत्तर-पश्चिमी तेज हवाओं के मिलने से बनी। जिसकी रफ्तार 70 किमी प्रति घंटे थी। यही वजह रही कि विजिबिलिटी कम हो गई और गाड़ियां भिड़ गईं।

Share this: