Foreign News Update, Sudan, Battle Between Military & Paramilitary Forces : सूडान में मिलिट्री और पैरामिलिट्री रेपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) के बीच रविवार को जारी Fight में एक भारतीय नागरिक अल्बर्ट ऑगस्टीन की मौत की खबर आ रही है। भारतीय मिशन ने ट्वीट कर बताया कि गोली लगने से अल्बर्ट की मौत हो गई। वो सूडान में डल ग्रुप कंपनी के लिए काम करता था।
यूएन के तीन कर्मी भी मरे
इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, राजधानी खार्तूम सहित कई इलाकों में गोलीबारी और विस्फोट जारी है। हिंसा में अब तक 56 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो गई है जिसमें UN के 3 कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा अब तक 600 लोग घायल हुए हैं।
सरकारी कार्यालयों पर कब्जा का दावा
इससे पहले शनिवार को बिगड़ते हालातों के बीच भारत सरकार ने सूडान में रहने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की थी। उन्हें घरों में ही रहने की सलाह दी गई थी। दूसरी तरफ, तख्तापलट की कोशिशों के बीच RSF ने दावा किया है कि उसकी सेना ने राजधानी में ज्यादातर सरकारी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया है।
RSF लीडर को सेना ने घोषित किया भगौड़ा अपराधी
मीडिया से बात करते हुए RSF लीडर मोहम्मद हमदान डागालो (हेमेदती) ने कहा- जब तक हमारी सेनी सभी आर्मी बेस पर कब्जा नहीं कर लेगी, हम पीछे नहीं हटेंगे। उनके इस बयान के बाद देश की मिलिट्री फोर्स ने RSF को भंग करने का फैसला किया है। साथ ही डागालो का पोस्टर जारी कर उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया है।