Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

SURPRISING : अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री अमेरिका में कर रहे उबर ड्राइवर का काम, 50 trips के मिलते हैं…

SURPRISING : अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री अमेरिका में कर रहे उबर ड्राइवर का काम, 50 trips के मिलते हैं…

Share this:

Time (वक्त) का करम और सितम किसके साथ किस रूप में होगा, यह कोई नहीं जानता। किसी देश का एक वित्त मंत्री अपनी आजीविका के लिए कहीं बाहर जाकर एक ड्राइवर का भी काम कर सकता है, यह वक्त का सितम नहीं तो और क्या है। ऐसा ही हुआ है अफगानिस्तान के पूर्व वित्त मंत्री खालिद पायेंदा के साथ। पिछले साल अगस्त में तालिबान के कब्जे से ठीक पहले अफगानिस्तान छोड़कर भागे खालिद पायेंदा अब अमेरिका के वाशिंगटन में उबर ड्राइवर के तौर पर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के अनुसार पायेंदा ने कहा कि अगर मैं अगले दो दिनों में 50 ट्रिप्स (यात्राएं) पूरी करता हूं, तो मुझे 95 डॉलर का बोनस मिलेगा।

इस पूर्व वित्त मंत्री ने कभी 6 अरब डॉलर का पेश किया था बजट

अमेरिका-समर्थित 6 अरब डॉलर का बजट पेश किया था और अब हालात यह हैं कि उन्हें टैक्सी चलानी पड़ रही है। पोस्ट ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में एक रात में उन्होंने छह घंटे काम के लिए 150 डॉलर से कुछ अधिक की कमाई की। वह टैक्सी से होने वाली ट्रिप्स की आमतौर पर गिनती नहीं करते और जीवनयापन के लिए कड़ी मेहनत करते हुए लगातार काम कर रहे हैं।

वित्त मंत्री के पद से दिया था इस्तीफा

तालिबान द्वारा काबुल पर कब्जा करने से एक हफ्ते पहले पायेंदा ने वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था, क्योंकि पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उनके संबंध बिगड़ गए थे। इस डर से कि राष्ट्रपति गनी उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दे सकते हैं, वे अमेरिका के लिए रवाना हो गए थे, जहां वे अपने परिवार में शामिल हो गए। पायेंदा ने पोस्ट को बताया कि उनका मानना है कि अफगान नागरिकों में सुधार करने, गंभीर होने की सामूहिक इच्छा नहीं थी। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान को 9/11 के बाद की नीति का केंद्र बिंदु बनाकर अमेरिका ने लोकतंत्र और मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को धोखा दिया है।

Share this: