Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Technology : …और इस देश ने बैन कर दिया  IPhone 12, कारण जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

Technology : …और इस देश ने बैन कर दिया  IPhone 12, कारण जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान

Share this:

Technology, science, global News, iPhone 12, France news, france update, france government, radiation, iPhone 12 ban : औसत से ज्यादा रेडिएशन के कारण फ्रांस सरकार ने अपने देश में आईफोन-12 की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया है। पर बैन लगा दिया है। फ्रांस सरकार के इस कठोर फैसले के बाद  अमेरिकी टेक कंपनी एपल ने एक सॉफ्टवेयर अपडेट लाने का वादा किया है। एप्पल कंपनी का दावा है कि इससे एक्‍सेस रेडिएशन की समस्‍या ठीक हो जाएगी। इस पर फ्रांसीसी सरकार ने एप्पल से स्पष्ट शब्दों में कहा है कि रेडिएशन ठीक होने के बाद ही वह अपने फैसले पर विचार करेगी। दूसरी और सरकार के इस फैसले का फ्रांस में जोरदार स्वागत किया जा रहा है। इधर, एपल कंपनी को उम्मीद है कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के बाद फ्रांस बैन हटा लेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार फ्रांस ने दावा किया है कि आईफोन-12 मॉडल यूरोपियन यूनियन (EU) के स्टैंडर्ड से ज्यादा इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का एमिशन करता है।

एपल ने कहा- सेफ्टी कंसर्न का विषय नहीं

फ्रांस सरकार के इस निर्णय पर एपल ने कहा कि ‘फ्रांस के रेग्युलेटर्स के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए हम यूजर्स के लिए एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने वाले हैं। एपल ने स्पष्ट किया है कि इसमें सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। यह मसला केवल फ्रांस के रेग्युलेटर्स के एक स्पेसिफिक टेस्टिंग प्रोटोकॉल से जुड़ा है। इस बाबत फ्रांस का डिजिटल मंत्रालय ने कहा है कि देश का रेडिएशन वॉचडॉग, सॉफ्टवेयर अपडेट की तेजी से टेस्टिंग करने की तैयारी में है, ताकि यह मालूम हो सके कि यह EU के स्टैंडर्ड के दायरे में है या नहीं। अगर यह ज्‍यादा होगा तो आईफोन-12 की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा। 

iPhone 12 1

Share this: