अपने हवाई क्षेत्र में घुसे चीनी सेना के ड्रोन पर ताइवानी सेना ने गोलीबारी की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के एर्डन द्वीप के हवाई क्षेत्र में मंगलवार को चीनी सेना का ड्रोन घुस आया। ताइवानी सुरक्षा बलों ने प्रोटोकाल के अनुसार, पहले चेतावनी जारी की। इसका कोई असर होता न देख बाद में सुरक्षा बलों ने उस पर गोलियां दागीं और उसे अपने क्षेत्र से भागने पर विवश कर दिया। यह घटना उस समय सामने आई है, जब दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है।
ताइवान अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क
ताइवान अपनी सुरक्षा को लेकर बहुत ही सतर्कता बरत रहा है। वह चीन की हर हरकत का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह पहले ही घोषणा कर चुका है कि उसके क्षेत्र में यदि चीनी ड्रोन दिखे तो वह उन्हें मार गिराएगा। इस चेतावनी के बाद भी चीनी ड्रोन ने उसके क्षेत्र में घुसकर तनाव को और बढ़ा दिया है।