Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Terrorist Attack : चल रही थी रैली, अचानक आतंकी हमला, भयंकर ब्लास्ट ने ले ली 39 लोगों की जिंदगी और …

Terrorist Attack : चल रही थी रैली, अचानक आतंकी हमला, भयंकर ब्लास्ट ने ले ली 39 लोगों की जिंदगी और …

Share this:

Global News, Pakistan, Khyber Pakhtunkhwa, Terrorist Attack On Political Rally, 39 Died, 200 Injured : रविवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में एक पॉलिटिकल रैली चल रही थी। इसी बीच भयंकर ब्लास्ट हो गया। पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है। पाकिस्तानी टीवी चैनल ‘जियो न्यूज’ के मुताबिक, 39 लोगों की मौत हो चुकी है और 200 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। घटना बाजौर की खार तहसील की है। यहां सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल जमीयत उलेमा इस्लाम फजल (JUI-F) की रैली चल रही थी। हमलावर कार्यकर्ताओं के बीच ही मौजूद थे, इसलिए इसे फिदायीन हमला बताया जा रहा है।

JUI-F के 35 वर्कर मारे गए

रैली को JUI-F के सीनियर लीडर हाफिज हमदुल्लाह संबोधित करने वाले थे, लेकिन वो किसी वजह से यहां पहुंच नहीं सके। बाद में मीडिया से बातचीत में हाफिज ने कहा- हमारे करीब 39 कार्यकर्ता इस ब्लास्ट में मारे गए हैं। मैं इस घटना की निंदा करता हूं। हमारे हौसले इस तरह के हमलों से कम नहीं होंगे। हाफिज ने आगे कहा- इस तरह के हमले पहले भी होते रहे हैं। इनकी गहराई से जांच होनी चाहिए। हमें तो किसी तरह की सिक्योरिटी भी मुहैया नहीं कराई जाती। हम इस मसले को संसद में उठाएंगे।

सरकार ने दिए घटना की जांच के आदेश

JUI-F के चीफ मौलाना फजल ने घटना के बाद प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से बातचीत की और उन्हें तफ्सील से जानकारी दी। सरकार ने घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। फजल ने समर्थकों से कहा- आप लोग फौरन अस्पताल पहुंचें और घायलों को खून मुहैया कराएं। पाकिस्तान पीपुुल्स पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी के अनुसार, यह हमला मुल्क को कमजोर करने की एक और साजिश है। सरकार आतंकियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है।

Share this: