Foreign News, Pakistan, Terrorist Killed : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान के कराची में सोमवार को कश्मीर के आतंकी संगठन अल-बद्र के कमांडर सैयद खालिद रजा को मौत के घाट उतार दिया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात हमलावरों ने उस पर गोलियां चला दीं। बताया जा रहा है कि खालिद मौत से पहले तक भी कश्मीर में सक्रिय आतंकियों से जुड़ा हुआ था। सिंधुदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (SRA) ने खालिद रजा की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
घर के बाहर मारी गोली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने खालिद रजा के घर के बाहर ही उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। खालिद राजा कश्मीर में आतंकी कमांडर रह चुका है। इसके बाद वो कराची चला गया। यहां वो फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल का वाइस चेयरमैन बना।
बता दें कि सैयद खालिद रजा एक हफ्ते में मारा जाने वाला दूसरा बड़ा आतंकी है। पिछले हफ्ते हिजबुल मुजाहिद्दीन का टॉप कमांडर बशीर अहमद पीर भी मारा गया था।
कौन था बशीर अहमद
खालिद रजा के मर्डर के पहले मारा गया बशीर अहमद पीर हिजबुल मुजाहिद्दीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व आतंकवादियों को एकजुट करने के लिए कई ऑनलाइन एक्टीविटीज में शामिल था। पिछले साल 4 अक्टूबर को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के चलते उसे आतंकवादी घोषित कर दिया गया था।