Tesla company, Tesla company office in Pune Maharashtra, Alan mask, biggest car company in World : भारत में दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क द्वारा संचालित ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी टेस्ला ने अपना पहला भारतीय कार्यालय खुला है। कंपनी ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में अपना पहला भारतीय दफ्तर खोला है। टेस्ला मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में मोटर वाहन व्यापार को पूरी तरह से बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी ने पुणे के पंचशील बिजनेस पार्क में 5 साल की किराये पर इस कार्यालय को लिया है। बता दें कि टेस्ला के उच्च प्रबंधक ने पिछले 2 दिनों में इंवेस्ट इंडिया के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह फैसला किया है।
इंस्टॉल होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट
रियल एस्टेट डाटा एनालिटिक्स कंपनी CRE Matrix द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार टेस्ला इंडिया ने पंचशील बिजनेस पार्क के बी बिंग के फर्स्ट फ्लोर पर 5850 स्क्वायर फीट की जगह ली है। जानकारी के अनुसार टेस्ला ने Tablespace Technologies Pvt Ltd के साथ 5 साल की लीज़ पर एक कार्यालय लिया है।
हर महीने देगा होगा 11.65 लाख रुपए किराया
मिल रही जानकारी के मुताबिक टेस्ला इंडिया को इस कार्यालय के लिए प्रत्येक महीने 11.65 लाख रुपए किराए के तौर पर देने होंगे। हालांकि यह किराया प्रत्येक वर्ष 5% की दर से बढ़ाया जाएगा। कंपनी ने कार्यालय के लिए 34.95 लाख रुपए का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी किया है। 60 महीने लीज पीरियड के लिए कंपनी ने ये सिक्योरिटी जमा की है। इस एग्रीमेंट में 5 कार और 10 बाइक की पार्किंग भी शामिल है। किराया देने की शुरुआत 1 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि मौजूदा समय में पंचशील पार्क में नव निर्माण का काम चल रहा है। टेस्ला ऑफिस की बात करें तो यह एरिया नागर रोड से 500 मीटर और पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 3 किलोमीटर दूर है।
कंपनी लगा सकती है Gigafactory
भारत में टेस्ला गीगाफैक्ट्री लगाने पर विचार कर सकती है। अगर 20 लाख रुपए में टेस्ला की गाड़ी बनानी है तो इसके लिए गीगाफैक्ट्री लगानी पड़ेगी। टेस्ला कंपनी का कहना है कि स्थानीय बाजार के लिए सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने का लक्ष्य रखा गया है। कंपनी ने इस फैक्ट्री में 5 लाख प्रति साल की क्षमता से शुरुआत करने की संभावना जताई है।
टेस्ला मॉडल- 3 आने की उम्मीद
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत में टेस्ला अपनी Model 3 इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा देश के दक्षिण राज्यों और गुजरात में फैक्ट्री बनाने पर उसका फोकस है। यहीं पर कंपनी अपनी Model – 3 को भारतीय बाजार में उतारकर उन्हें बेचने का प्लान बना सकती है।