Thailand News, Fire broke out : थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत के एक नाइट क्लब में किसी को पता भी नहीं चला और इतनी भयंकर आग अचानक फैल गई कि उसकी चपेट में आकर 13 लोगों ने अपनी जिंदगी गवां दी। 35 अन्य घायल हो गए।
बड़ी संख्या में क्लब में जुटे थे लोग
इंटरनेशनल मीडिया के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि स्थानीय समयानुसार 4 अगस्त की देर रात को यह हादसा हुआ। जिस समय आग लगी, उस समय नाइटक्लब में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस कर्नल वुटिपोंग सोमजाई ने बताया कि सट्टाहिप जिले के माउंटेन बी नाइट क्लब में आग लगभग 1:00 बजे (गुरुवार को 1800 GMT) लगी थी। अधिकांश पीड़ित थाई नागरिक हैं। कुछ विदेशी भी हताहत हुए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।