Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

दीवानगी ऐसी कि पूछिए मत, मंगेतर से शादी रचाने के लिए जवेरिया खानम पाकिस्तान से आ पहुंची भारत !

दीवानगी ऐसी कि पूछिए मत, मंगेतर से शादी रचाने के लिए जवेरिया खानम पाकिस्तान से आ पहुंची भारत !

Share this:

Diwangi aisi ki puchiye mat, mangetar se shaadi rachane ke liye jivriya khana, love story, Pakistan se a pahunchi Bharat, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news Kolkata news, India and Pakistan : इश्क की दीवानगी विचित्र होती है। अपने प्यार को पाने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं। आपने सीमा हैदर और सचिन की कहानी तो सुनी ही होगी। सीमा अपने प्यार को पाने के लिए पाक‌िस्तान से भारत आ पहुंची। कुछ इसी तरह की खबर एक बार ‌फिर चर्चे में है। कोलकाता में अपने मंगेतर से शादी रचाने के लिए जवेरिया खानम पाकिस्तान से भारत आ पहुंची हैं। जवेरिया खानम कोलकाता में रह रही हैं। वह यहां के लोगों की खातिरदारी से बेहद खुश हैं तथा वह शहर के प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड ‘पुचका’ का स्वाद चखने के लिए बेताब हैं। खानम के मंगेतर समीर खान ने कहा कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं, क्योंकि उनकी मंगेतर को उनके परिवार, पड़ोसियों और यहां तक कि अनजान लोगों से भी स्नेह मिल रहा है, जिससे वह घर जैसा महसूस कर रही हैं। दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं।

खानम के मंगेतर ने बताया

समीर कहते हैं, ‘मैं बहुत राहत महसूस कर रहा हूं और मुझे बहुत खुशी हो रही है कि हमें हमारे देश, राज्य और शहर के लोगों ने स्वीकार कर लिया है। जवेरिया भी यहां आकर बेहद खुश हैं। मंगलवार को अमृतसर से कोलकाता पहुंचने के बाद से ही घर पर बधाई संदेश से भरे फोन कॉल आने लगे। मेरे दोस्त, परिचित और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला जारी है।’ बता दें क‌ि कराची की रहनेवाली खानम 05 दिसम्बर को पंजाब के अमृतसर जिले की अटारी सीमा पार कर भारतीय भू-भाग में आयीं, जहां खान और उनके परिवार के कुछ सदस्यों ने ‘ढोल’ बजा कर उनका स्वागत किया।

कैसे हुआ था दोनों में प्रेम?

बता दें क‌ि कोलकाता निवासी समीर खान को 2018 में अपनी मां के मोबाइल फोन पर खानम की फोटो देख कर उससे प्यार हो गया था। उस वक्त खान जर्मनी में पढ़ाई कर रहे थे और घर आये थे। उन्होंने कहा ‘मैं जनवरी (2024) में जवेरिया के साथ शादी के बंधन में बंधने का इंतजार कर रहा हूं। जर्मनी, अफ्रीका, स्पेन, अमेरिका और अन्य देशों से उनके दोस्तों के शादी में शामिल होने की सम्भावना है। खानम ने बताया कि उन्हें पहले 45 दिन का वीजा दिया गया है। उन्होंने दो बार वीजा पाने की कोशिश की, लेकिन तीसरी बार वह भाग्यशाली रहीं। खानम ने कहा कि वह इसके लिए केन्द्र सरकार की आभारी हैं। 

Share this: