Washington news : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जिस 20 साल के युवक ने जानलेवा हमला किया था उसके बारे में अभी तक डिटेल जानकारियां सामने आ रही हैं। जिस एआर-15 स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल युवक ने की उसका भी अमेरिका में मिलना बहुत आसान है। पाकिस्तानी आतंकियों की तरह ये गोलीबाज घर पर बम बना रहा था। इसके घर पर से बहुत सी ऐसी आपत्तिजनक साम्रगी मिली है, जो किसी आतंकी के पास मौजूद हो सकती है।
गाड़ी में मिला बम बनाने का सामान
पुलिस की जांच में हमलावर की गाड़ी में बम बनाने का सामान बरामद हुआ है। इसके बाद से अमेरिकी अधिकारी के होश फाख्ता हो गए हैं। अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई ने बताया है कि ट्रंप पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान 20 साल के थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के तौर पर हुई है। क्रुक्स पेंसिल्वेनिया के बेथल पार्क का रहने वाला था। 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से उसने ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। पेन्सिलवेनिया के वोटर्स डेटाबेस में एक लिस्ट के मुताबिक, थॉमस को रिपब्लिकन के रूप में वोट देने के लिए रजिस्टर्ड किया गया था। इस साल का राष्ट्रपति चुनाव वोटिंग के लिए उसका पहला चुनाव होता। ट्रंप पर हमले के बाद जब थॉमस के पिता मैथ्यू क्रुक्स से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर क्या हो रहा है। थॉमस के शरीर पर कोई निशान नहीं था, इसलिए उसकी पहचान के लिए DNA और बायोमीट्रिक का इस्तेमाल करना पड़ा।