Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ऐसा भी कहीं होता है : बिना ऑर्डर के 10 वर्षों तक घर में आता रहा पिज्जा…, अब स्कूटर की आवाज सुन …

ऐसा भी कहीं होता है : बिना ऑर्डर के 10 वर्षों तक घर में आता रहा पिज्जा…, अब स्कूटर की आवाज सुन …

Share this:

Amazing, Belgium news, international news, global News, pizza : सोचिए!  आपने कभी किसी को आर्डर नहीं किया और आपके घर पिज्जा की डिलीवरी होती रहे। वह भी एक दिन, दो दिन नहीं, एक महीना-दो महीना नहीं, एक वर्ष-दो वर्ष भी नहीं, लगातार 10 वर्षों तक होती रहे तो सोचिए..। बेल्जियम के एक शख्स के साथ, कुछ ऐसा ही हुआ। जीन वान लांडेघम नामक  बुजुर्ग बेल्जियन का दावा है कि उसे पिछले एक दशक से हर दिन पिज्जा भेजा जा रहा है और उसे पता नहीं है कि इसे कौन भेज रहा है।

बुजुर्ग डिलीवरी ड्राइवर को हर बार समझाता, परंतु वह मुफ्त में पिज्जा दे जाता…

बेल्जियम के एंटवर्प में टर्नहौट का रहने वाला लैंडेघम साल 2020 में इस बात को लेकर चर्चा में था और यह कहानी सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रही है। इंडिपेंडेंट के अनुसार, उन्हें दिन और रात के लगभग हर समय पिज्जा की डिलीवरी मिली है। जनवरी 2019 में वह तब दंग रह गए, जब उन्हें 10 अलग-अलग पिज्जा डिलीवरी मिलीं, जिनमें से एक में 14 से ज्यादा पिज्जा थे। उन्हें हर डिलीवरी ड्राइवर को पूरी बात समझानी पड़ती थी। हालांकि, उन्हें इसका भुगतान नहीं करना पड़ता था।

पुलिस में पहुंचा मामला, खोजा जा रहा डिलीवरी बॉय 

लांडेघम सोच रहे थे कि डिलीवरी हर बार गलत पते पर डिलीवर की जा रही है। कभी-कभी, उसे कबाब जैसे फास्ट फूड भी मिल जाते थे, लेकिन यह रहस्य आज तक अनसुलझा है। “मैं अब सो नहीं सकता, जब भी मैं सड़क पर किसी स्कूटर की आवाज सुनता हूं तो कांपने लगता हूं। मुझे डर है कि अगली बार कोई गर्म पिज्जा देने आएगा,” उन्होंने हेट लाटस्टे निउव्स को बताया। पुलिस इस शरारत को अंजाम देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, पास के शहर हेरेनथाउट में बेल्जियम के व्यक्ति के एक अन्य दोस्त को भी पिछले एक दशक से पिज्जा मिल रहा है। यह पिज्जा डिलीवरी रहस्य वास्तव में परेशान करने वाला है!

Share this: