होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बांग्लादेश में इस हिंदू लोक गायक को भी नहीं बख्शा गया, घर में लगा दी गई आग, फिर… 

IMG 20240810 WA0000

Share this:

Dhaka news : शासकीय तानाशाही अराजकता के हालात पैदा करती है और ऐसे हालात में हिंसा की घटनाएं होना स्वाभाविक है। पिछले महीना कई महीनो से बांग्लादेश में ऐसी स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसका परिणाम यह हुआ कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा और इसके बाद अराजकता और हिंसा की स्थिति और गंभीर हो गई। वहां अराजकतावादियों ने हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बनाने के साथ हिंदुओं के घरों को भी टारगेट पर लिया। कई घर जला दिए गए। जिन हिंदुओं को टारगेट किया गया, उनमें हिंदू लोक गायक राहुल आनंद भी शामिल हैं।

घर में मचाया आतंक 

हिंसक भीड़ ने बांग्लादेश के मशहूर हिंदू सिंगर राहुल आनंद के घर पर भी अटैक किया गया। उपद्रवियों ने उनका पूरा घर तहस-नहस कर दिया। बताया जाता है कि राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर पर कुछ हमलवारों ने आंतक मचाया। उनके घर पर लूट की गई तो पूरे घर को आग के हवाले कर दिया । वह बहुत ही मुश्किल से अपने परिवार से निकले।

जानकारी के अनुसार,  राहुल आनंद के घर पर करीब 3000 से ज्यादा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स थे जिसे भी हिंसक भीड़ ने तोड़ दिया। एक वक्त था जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी सिंगर के घर गए थे। ये बात है सितंबर 2023 की जब वह ढाका गए थे तो उन्होंने सिंगर के घर उनसे मुलाकात की थी।

म्यूजिशियन के साथ साथ विजुअल आर्टिस्ट भी हैं

7 मार्च 1976 को जन्मे राहुल आनंद म्यूजिक से सालों से जुड़े हैं। उनका जन्म ईस्टर्न बांग्लादेश के सिलेट में हुआ। अब वह ढाका के धनमोंडी में रहते हैं। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ढाका से मास्टर्स ऑफ फाइन आर्ट्स डिग्री ग्राफिक डिजाइन में हासिल की हुई है। वह म्यूजिशियन के साथ साथ विजुअल आर्टिस्ट भी हैं। राहुल आनंद ने विजुअल आर्टिस्ट, संगीतकार और एक्टर के रूप में यूके, जापान, भारत, मिस्र और ब्राजील में आठ रेजीडेंसी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। वह ढाका के फोक बैंड जोलेर गान से जुड़े हुए हैं। इसे साल 2006 में बनाया गाया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates