Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Tragedy : गैरकानूनी रूप से जा रहे थे यूरोप, नाव डूबी, 59 शरणार्थियों की मिली डेड बॉडी, अधिकतर पाकिस्तान और…

Tragedy : गैरकानूनी रूप से जा रहे थे यूरोप, नाव डूबी, 59 शरणार्थियों की मिली डेड बॉडी, अधिकतर पाकिस्तान और…

Share this:

Foreign News, Italy: इटली के कैलाब्रिया कोस्ट के पास एक नाव डूब गई। इस घटना में एक नवजात बच्चे समेत 59 शरणार्थियों की मौत हो गई। ये शरणार्थी पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इराक के बताए जा रहे हैं। इटली की ANSA न्यूज एजेंसी के मुताबिक, स्टेकाटो डी कट्रो Beach पर 28 शव मिले हैं। अन्य शवों को समुद्र से निकाला गया।

नाव में सवार थे 100 रिफ्यूजी

कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाव में 100 रिफ्यूजी मौजूद थे। ये सब गैरकानूनी तरीके से यूरोप जा रहे थे। इनमें से 50 को बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि तुर्किये से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और इराक के रिफ्यूजी पानी के रास्ते इटली आ रहे थे, तभी खराब मौसम के चलते नाव किसी चट्टान से टकरा गई और दो हिस्सों में टूट गई।

दुनिया का सबसे खतरनाक सी रूट

समुद्र के रास्ते यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए इटली मेन लैंडिंग पॉइंट है। नाव से इटली में हर साल एक लाख से ज्यादा शरणार्थी आते हैं। इस रास्ते को मेडिटेरियन रूट कहा जाता है। ये दुनिया का सबसे खतरनाक रूट है। कुछ मॉनिटरिंग ग्रुप्स के मुताबिक, 2014 के बाद से इस रूट पर 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है या वो लापता हो गए हैं।

Share this: