India- Canada tention, Canada news, Global News, India news, international news : भारत – कनाडा तनाव के बीच अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का यू टर्न वाला बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि भारत पहले वाला भारत नहीं है। अब भारत का प्रभाव दुनिया भर में बढ़ चुका है। ऐसे में उन्होंने भारत से कनाडा के रिश्तों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने यह वक्तव्य अमेरिका के मॉन्ट्रियल में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के समक्ष दिया है।
भारत से अच्छे संबंध को आतुर है कनाडा
कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि भले ही वर्तमान में कनाडा और भारत के बीच तनाव चल रहा है। लेकिन इन सब बातों को भूल कर कनाडा फिर से भारत के साथ अच्छे संबंध बनाने को आतुर है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत और कनाडा के बीच अस्थाई और मजबूत संबंध आगे भी बना रहे। इसकी वह पहल भी करेंगे। दुनिया में भारत के बढ़ते राजनीतिक प्रभाव को लेकर जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि यह बेहद अहम है कि कनाडा और उसके सहयोगी विश्व मंच पर भारत के बढ़ते महत्व को देखते हुए उसके साथ रचनात्मक और गंभीरता से जुड़ते रहें।
निज्जर हत्या मामले में यह बात कही
एक अन्य रिपोर्ट अनुसार आतंकी निज्जर की हत्या मामले में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने कहा कि कानून के शासन वाले देश के रूप में, हमें इस बात पर जोर देना चाहिए कि भारत जांच में हमारी मदद करे। उन्होंने कहा कि उन्हें अमेरिका से आश्वासन मिला है कि विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन
अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका के बारे में बात करेंगे।