Ukraine (यूक्रेन) पर रूसी आक्रमण के कारण उत्पन्न मानवीय संकट के बीच चीन ने एक बार फिर 21 मार्च को मानवीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। IANS के अनुसार, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने प्रेस वार्ता में बताया कि चीनी पक्ष ने पहले भी यूक्रेन को एक जत्थे की मानवीय राहत सामग्री प्रदान की थी। अब चीन की सरकार ने यूक्रेन की सरकार को फिर 1 करोड़ युआन की मानवीय राहत देने का फैसला किया है।
परिस्थिति का विकास और जरूरत
प्रवक्ता ने बताया कि परिस्थिति के विकास व जरूरत का ख्याल रखते हुए चीन ने यूक्रेन को अतिरिक्त राहत प्रदान करने का फैसला किया। चीनी पक्ष यूक्रेन की स्थिति में शैथिल्य लाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता रहेगा और मानवीय संकट दूर करने के लिए अपनी कोशिश करने को तैयार है।
रूस के साथ पारस्परिक लाभ के आधार पर व्यापारिक सहयोग
रूस के साथ आर्थिक सहयोग के बारे में संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि हम रूस के साथ समानता, पारस्परिक लाभ और सम्मान के आधार पर सामान्य आर्थिक और व्यापारिक सहयोग करेंगे।