Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

ड्रोन स्ट्राइक में इस सीनियर ISIS कमांडर को मारने का दावा, अमेरिका ने…

ड्रोन स्ट्राइक में इस सीनियर ISIS कमांडर को मारने का दावा, अमेरिका ने…

Share this:

Foreign News, America Claims, Syria, Drone Strike, ISIS senior Commander Killed :  सीरिया में ड्रोन स्ट्राइक कर अमेरिका ने अमेरिका ने एक सीनियर ISIS कमांडर को मारने का दावा किया है। अमेरिकी सेना के अनुसार,  इस कमांडर का नाम खालिद अय्यद अहमद अल-जबौरी था। ये यूरोप में आतंकी हमलों की प्लानिंग के लिए जिम्मेदार था। इसकी मौत के बाद IS के लिए यूरोप में हमले की साजिश रचना मुश्किल हो जाएगा।

जख्मी हालत में किया था रेस्क्यू

सीरियन सिविल डिफेंस फोर्स व्हाइट हेल्मेट्स ने कहा कि हमले के बाद हमने एक शख्स को घायल हालत में रेस्क्यू किया, लेकिन उसकी मौत हो गई। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट ने कहा- सोमवार को ड्रोन हमले में केफतीन गांव के पास एक व्यक्ति की मौत हुई है।

फरवरी में मारा गया था इब्राहिम अल हाशमी

गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिकी ने फरवरी में भी सीरिया में एक ड्रोन स्ट्राइक की थी। इसमें उन्होंने इस्लामिक स्टेट के कमांडर इब्राहिम अल हाशमी अल कुरैशी मारा गिराया था। जानकारी के मुताबिक, उत्तरी सीरिया में किए गए इस ऑपरेशन को हेलिकॉप्टर से पहुंचे 24 अमेरिकी कमांडोज ने अंजाम दिया था। इस दौरान रीपर ड्रोन्स का भी इस्तेमाल किया गया था। ऐसा ही ऑपरेशन 2019 में हुआ था। इसमें ISIS का सरगना अबू बकर अल बगदादी मारा गया था।

Share this: