Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

… और इस तरह देखते ही देखते आग का गोला बन गया यह Jet प्लेन, इसके बाद …

… और इस तरह देखते ही देखते आग का गोला बन गया यह Jet प्लेन, इसके बाद …

Share this:

United States Of America यानी संयुक्त राज्य अमेरिका (US) के नवादा (Nevada) में विमानों की वार्षिक दौड़ के दौरान 18 सितंबर को एक जेट विमान देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गया था। इस हादसे में जेट में सवार पायलट (Piolet) मारा गया। यह खौफनाक लम्हा कैमरे में कैद हो गया है। यूट्यूब पर शेयर किए गए एक वीडियो दिखाता है कि तेजी से उड़ता विमान ज़मीन से टकरा जाता है और आग के गोले में बदल जाता है। इसके बाद विमान कई बार टप्पे खाने के बाद रुकता है।  न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यह घटना रीनो एयर रेस (Reno Air Races) के चैंपियनशिप राउंड के अंतिम दिन हुई। यह विमान जेट गोल्ड रेस (Jet Gold Race) में अपने तीसरे लैप में ज़मीन से टकरा गया और इसके कारण बाक़ी सभी पायलट को जमीन पर उतारना पड़ा।

हादसे की होगी विस्तृत जांच

अधिकारियों ने अभी तक मृतक पायलेट का नाम सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि उन्होंने पायलेट और उसके परिवार के प्रति संवेदनाएं ज़ाहिर की हैं और साथ ही इस भयानक क्रैश को देखने आए दर्शकों के लिए भी भावनाएं प्रकट की हैं। द इंडीपेंडेट के अनुसार, इस रेस के अध्यक्ष फ्रेड टेलिंग ने जानकारी दी है कि इस मामले की अमेरिका के नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड (NTSB)और फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की ओर से एक विस्तृत जांच की जाएगी।

Share this: